रजनीकांत को वो फिल्म, जो सात महीने बाद भी ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज

Lal Salaam OTT Release Date: रजनीकांत की फरवरी 2024 में रिलीज हुई फिल्म लाल सलाम की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजनीकांत के लाल सलाम की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

इन दिनों ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ता हुआ दिख रहा है. जहां डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज हर हफ्ते रिलीज हो जाती है. जबकि सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म चार हफ्तों बाद ओटीटी पर देखने को मिल जाती हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म है, जिसे रिलीज हुए सात महीने बीत चुके हैं. पर अभी तक ओटीटी पर यह मूवी रिलीज नहीं हुई है. जबकि हैरान इस बात की है कि यह सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म है. हालांकि अब रिलीज का बड़ा अपडेट सामने आया है. 

यह फिल्म है लाल सलाम, जो फरवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन अब तक रिलीज नहीं हुई थी. अब अपडेट सामने आया है कि नेटफ्लिक्स को रजनीकांत की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स मिल गए हैं. हालांकि रिलीज डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, जिसके कारण फैंस निराश है. 

Advertisement

लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत का स्पेशल कैमियो है. जबकि उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने इसे डायरेक्ट किया है. इसी पर ऐश्वर्या ने एक खुलासा करते हुए कहा, "फिल्म का एक्टेंडेट डायरेक्ट कट जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगा. यह थियेटर रिलीज से बिल्कुल अलग होगा. हमने फिल्म के कुछ खोए हुए फुटेज दोबारा मिल गए हैं, जिसे इस कट में जोड़ा जाएगा." 

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दे रही थी कि एक्सटेंडेड कट उसी तरह होना चाहिए जिस तरह से फिल्म लिखी गई थी. एआर रहमान एक्सटेंडेड कट को फिर से बनाना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए कोई फीस नहीं ली. "

Advertisement

बता दें, कि 9 फरवरी 2024 में रिलीज हुई लाल सलाम में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल, अननतिका सनिलकुमार, धन्य बालाकृष्णा, विक्रांत नजर आए थे. इसका बजट 80 से 90 करोड़ का है. जबकि 46 करोड़ का फिल्म ने कलेक्शन किया था. इसके चलते यह फ्लॉप साबित हो चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के कितने विकल्प भारत के पास? | NDTV Explainer