रजनीकांत की फिल्म के पैसे करने पड़े वापस, इस वजह से कैंसिल हुआ लाल सलाम का फर्स्ट डे फर्स्ट शो

Lal Salaam Telugu FDFS cancelled : जेलर के बाद एक बार फिर से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत लौटे हैं. उनकी बहुचर्चित फिल्म लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुपरस्टार के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजनीकांत की फिल्म के पैसे करने पड़े वापस, इस वजह से कैंसिल हुआ लाल सलाम का फर्स्ट डे फर्स्ट शो
रजनीकांत की लाल सलाम का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हुआ कैंसिल, फोटो- instagram/ aishwaryarajini
नई दिल्ली:

Lal Salaam Telugu FDFS cancelled : जेलर के बाद एक बार फिर से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत लौटे हैं. उनकी बहुचर्चित फिल्म लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुपरस्टार के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म लाल सलाम का निर्देशन रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर एक्टर विष्णु विशाल और विक्रांत में हैं. रजनीकांत की फिल्म जेलर ने तेलुगु भाषा में 47 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन उनकी लाल सलाम का फर्स्ट डे फर्स्ट शो का काफी बुरा हाल हुआ है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु भाषा में लाल सलाम के फर्स्ट डे फर्स्ट शो कैंसिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तेलुगु भाषी इलाके के कई सिनेमाघरों में लाल सलाम के कम दर्शक होने के कारण फर्स्ट डे फर्स्ट शो को कैंसिल कर दिया गया. हालांकि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकटिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पहले ही पैसे वापस कर दिए गए हैं, जबकि फिल्म के आगे के शो का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि लाल सलाम में रजनीकांत कैमियो किरदार में हैं, जहां वह मोइदीन भाई नाम के मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं. फिल्म का साउंडट्रैक एआर रहमान ने किया है, जबकि प्रमुख तमिल प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने इस परियोजना को बड़े पैमाने पर वित्तपोषित किया है. फिल्म की बात करें तो 50 करोड़ के बजट में बनीं लाल सलाम में रजनीकांत का 30 से 40 मिनट का कैमियो बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के लिए थलाइवा ने 40 करोड़ तक की फीस ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder: Tennis चैंपियन बनाने वाले पिता ने क्यों ली अपनी ही बेटी की जान ?