लाहौर 1947 को लेकर आया पड़ा अपडेट, जानें कब रिलीज होगी सनी देओल और आमिर खान की फिल्म

ये नया प्रोजेक्ट है लाहौर 1947. घायल और घातक जैसी दमदार मूवी बनाने वाले संतोषी की ये फिल्म जिस लाहौर नहीं देखा ओ जम्याई नहीं नाटक पर बेस्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कब रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947
नई दिल्ली:

नब्बे के दशक में जबरदस्त मसाला और एक्शन पैक मूवी बनाने वाले राजकुमार संतोषी एक नए प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनके नए प्रोजेक्ट की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगा. ये नया प्रोजेक्ट है लाहौर 1947. घायल और घातक जैसी दमदार मूवी बनाने वाले संतोषी की ये फिल्म जिस लाहौर नहीं देखा ओ जम्याई नहीं नाटक पर बेस्ड है. ये मशहूर नाटक असगर वजाहत का लिखा हुआ है. संतोषी काफी समय से इस पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी रिलीज डेट बार बार बदलती रही है. पर, अब जल्द ही संतोषी और सनी देओल की पुरानी जोड़ी इस फिल्म के जरिए अपना कमाल दिखा सकती है. 

कब रिलीज होगी फिल्म? 

इस फिल्म की रिलीज डेट पहले भी कई बार तय की गई और फिर टाल दी गई. फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ने इस बारे में कुछ मीडिया हाउस को बताया था कि वो लाहौर 1947 को सितारे ज़मीन पर के बाद रिलीज करना चाहते हैं. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने भी कुछ ऐसा ही हिंट दिया है. उन्होंने कहा है कि वो फिल्म को अक्टूबर या नवंबर तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने के लिए संतोषी ने करीब बीस साल तक इंतजार किया है. इसलिए ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है. 

सनी देओल और संतोषी फिर साथ

राजकुमार संतोषी के मुताबिक ये भी इत्तेफाक है कि इस फिल्म को भी सनी देओल के साथ ही बनना था. संतोषी सनी देओल को क्लासिक और मॉर्डन एक्टर का शानदार कॉम्बिनेशन मानते हैं. दोनों ने एक साथ घातक और घायल जैसी हिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. उम्मीद की जा रही है कि लाहौर 1947 भी उसी लेवल की फिल्म साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करेगी. राजकुमार संतोषी ने लाहौर 1947 में पहली बार शबाना आजमी के साथ काम किया है. उनकी काबिलियत और एक्टिंग स्किल्स देखकर संतोषी काफी इंप्रेस हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'कल के हथियारों से आज की जंग नहीं...' CDS Gen Anil Chauhan ने बताई सेना की जरूरत | Operation Sindoor