लगान का 23 साल बाद रियूनियन, बड़े पर्दे से गायब एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह हुईं स्पॉट तो फैंस का पहचानना हुआ मुश्किल

लगान और मुन्ना भाई जैसी हिट फिल्मों में ग्रेसी सिंह नजर आ चुकी हैं, लेकिन इन फिल्मों के बाद वह इंडस्ट्री से कही गायब हो गईं थी. पर जब डायरेक्टर आशुतोश गोवारिकर के बेटे की शादी में एक्ट्रेस पहुंचीं तो फैंस भी हैरान रह गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लगान का 23 साल बाद रियूनियन
नई दिल्ली:

आपको वह साल 2001 में आई स्पोर्ट्स म्यूजिकल फिल्म लगान, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान-ग्रेसी सिंह ने लीड रोल निभाया था, याद है. वहीं 23 साल बाद फिल्म का रियूनियन देखने को मिला है, जिसमें लगान की गौरी और मुन्ना भाई एम बी बी एस की डॉ सुमन के किरदार के लिए मशहूर ग्रेसी सिंह ने अपने लुक से ध्यान खींचा, जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक्ट्रेस ने लगान से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और आमिर खान संग कैमेस्ट्री से फैंस के दिलों में जगह बना ली.वहीं इस फिल्म के बाद उन्होंने मुन्ना भाई एम बी बी एस में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जो साल 2003 की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी.

हालांकि इन दोनों मूवीज से लाइमलाइट मिलने के बाद ये बड़े पर्दे पर ग्रेसी सिंह को बहुत कम देखा गया. लेकिन हाल ही में आशुतोष  गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी में शामिल होने जब एक्ट्रेस पहुंचीं तो उन्होंने अपने फैंस को चौका दिया था. ग्रैंड वेडिंग में पिंक लहंगा पहने ग्रेसी पैपराजी को पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी खुद को कमेंट सेक्शन में रिएक्शन देने से नहीं रोक पाए हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि कोणार्क गोवारिकर की शादी में आमिर खान भी शामिल हुए थे, जिसपर लोगों ने लगान मूवी याद करते हुए कहा "लगान का री-यूनियन, आमिर खान, ग्रेसी और आशुतोष गोवारिकर तीनों एक साथ". 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने किसके कहने पर भतीजे Akash Anand को बाहर किया? | UP News | Party Politics