22 साल बाद कुछ ऐसी दिखतीं हैं 'लगान' की एलिजाबेथ, अब ओटीटी पर देने जा रही हैं दस्तक

लगान फिल्म में गोरी मेम एलिजाबेथ का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस रेचल शैली तो आपको याद होंगी? अब 22 साल बाद इस हॉलीवुड अदाकारा ने एक बार फिर इंडियन इंडस्ट्री का रुख किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
लगान फेम 53 साल की रेचल का बदला लुक
नई दिल्ली:

जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में जाकर अपना नाम कमा रहे हैं, उसी तरह से कई हॉलीवुड स्टार्स भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं और यहां उन्हें खूब पसंद भी किया गया. उन्हीं में से एक हैं फिल्म लगान में गोरी मेम यानी कि एलिजाबेथ नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली रेचल शैले, जिन्होंने इस फिल्म में आमिर खान और गांव वालों को क्रिकेट सिखाने का काम किया था. इस फिल्म में रेचल के रोल को भी खूब पसंद किया गया था.

ऐसे में अब 22 साल बाद दोबारा रेचल ने भारतीय सिनेमा का रुख किया है और अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नजर आने वाली है.

53 साल की उम्र में भी रेचल की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. इस तस्वीर में ही देख लीजिए, जिसमें रेचल स्माइल करती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं और 53 की उम्र में भी बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट हैं.

ये पूरी वेब सीरीज एक N.R.I व्यक्ति के लापता होने और उसकी मौत पर आधारित है, जिसमें दो पुलिस वाले हत्यारे को पकड़ने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

ये वेब सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अब देखना होगा कि लगान की तरह ही क्या इस वेब सीरीज के जरिए भी रेचल दर्शकों के दिल में जगह बना पाती हैं?

Advertisement

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Voices Of Harvest Awards 2025: बदलाव की रणनीति, किसानों की हरित क्रांति
Topics mentioned in this article