'लाल सिंह चड्ढा' ने इतने करोड़ के साथ मारी बाजी ! 'रक्षा बंधन' ने कमाएं इतने करोड़ ? जानें एडवांस बुकिंग की कमाई

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. जबकि अक्षय कुमार की फिल्म का नाम रक्षा बंधन है. दोनों अभिनेताओं की यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रक्षा बंधन, लाल सिंह चड्ढा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. जबकि अक्षय कुमार की फिल्म का नाम रक्षा बंधन है. दोनों अभिनेताओं की यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. रक्षा बंधन के लंबे वीकेंड की बीच लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन रिलीज हो रही है. ऐसे में दर्शकों के बीच इन दोनों की फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट हैं. इस बीच फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

एडवांस बुकिंग में आमिर खान, अक्षय कुमार से आगे निकल गए हैं. अभिनेता की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रक्षा बंधन से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिली है. पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा की 95 हजार ज्यादा एडवांस टिकट बिकी हैं. इसका मतलब है कि आमिर खान की फिल्म ने इन 95 हजार टिकट से एडवांस बुकिंग में करीब 11.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

जबकि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन की करीब 50 हजार टिकट एडवांस टिकट बिकी हैं. जिनसे फिल्म ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, वहीं आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन को लगभग 4200 स्क्रीन्स मिली हैं. अक्षय कुमार और आमिर खान के अलावा इन दोनों फिल्मों के मेकर्स को भी अपनी फिल्मों से काफी उम्मीद है. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बॉक्‍स ऑफिस टकराव और बायकॉट विवाद पर की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल