Shah Rukh Khan से फैन ने पूछा सवाल 'लाल सिंह चड्ढा देखी?' जवाब मिला- आमिर कहता है पहले Pathan दिखा

शाहरुख खान के ट्विटर पर 4.23 करोड़ फॉलोअर्स हैं. जब भी उनका मन फैन्स से बातचीत करने का होता है तो वह #AskSRK सेशन ट्विटर पर रखते हैं और फैन्स के सभी तरह के सवालों के जवाब देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख खान ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के ट्विटर पर 4.23 करोड़ फॉलोअर्स हैं. जब भी उनका मन फैन्स से बातचीत करने का होता है तो वह #AskSRK सेशन ट्विटर पर रखते हैं और फैन्स के सभी तरह के सवालों के जवाब देते हैं. यह सेशन उन्होंने अपनी फिल्म पठान के टीजर रिलीज होने के मौके पर आयोजित किया था. एक्शन फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम उनके साथ नजर आएंगे. 

ट्विटर पर शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा 'लाल सिंह चड्ढा देखी?' तो एक्टर बोले, 'अरे यार आमिर कहता है कि पहले पठान दिखा.' इसी तरह एक फैन ने पूछा, 'आप हमेशा पॉजिटिव और इतने एनर्जेटिक कैसे रहते हैं?' तो इस पर शाहरुख न चुटकी लेते हुए कहा, 'आज कल तो थम्स अप ही पी रहा हूं. शायद इसी वजह से?'

Advertisement

Advertisement

एक फैन ने शाहरुख खान से कहा कि कहां गायब हो डियर, फिल्मों में आते रहो, खबरों में नहीं. इस पर एसआरके ने जवाब दिया, 'ओके अगली बार मैं खबरदार रहूंगा.'

Advertisement

Advertisement

इस तरह उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी के साथ न सिर्फ फैन्स का दिल जीता है, बल्कि उनके मजेदार सवालों के जवाब भी दिए हैं. इस तरह शाहरुख खान का यह आस्कएसआरके सेशन हमेशा पसंद किया जाता है और फैन्स लगातार उनसे सवाल करते है. 

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ लॉस एंजेलिस में मनाई महाशिवरात्रि

Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर उठाए बड़े सवाल | | Breaking News