1-2 दो नहीं ये 4 फिल्में देंगी बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर को टक्कर, आसान नहीं होगी भाईजान की राह

सलमान खान सिकंदर बन कर पर्दे पर उतरने की तैयारी में हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए कोई हिंदी मूवी तो पाइपलाइन में नहीं है. लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों से जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1-2 दो नहीं ये 4 फिल्में देंगी बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर को टक्कर, आसान नहीं होगी भाईजान की राह
सिकंदर से होगा इन साउथ इंडियन मूवीज का मुकाबला
नई दिल्ली:

पिछले साल की तरह इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडियन सिनेमा की कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की पूरी तैयारी में भी हैं. इन फिल्मों के बीच सलमान खान सिकंदर बन कर पर्दे पर उतरने की तैयारी में हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए कोई हिंदी मूवी तो पाइपलाइन में नहीं है. लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों से जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. इन साउथ इंडियन मूवीज के जरिए डायरेक्टर्स और फिल्म स्टार्स दर्शकों को नई कहानियां, जबरदस्त एक्शन और भरपूर एंटरटेनमेंट देने की तैयारी में हैं. अगर आपको भी एक्शन, इमोशनल ड्रामा और रोमांस से भरपूर फिल्में पसंद हैं, तो आप ये मूवीज जरूर देख सकते हैं. 

 1. एल2: एम्पुरान  
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एल2: एम्पुरान' का है. इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसका निर्देशन भी किया है. मोहनलाल इसमें एक बार फिर दमदार अवतार में नजर आएंगे. एडवांस बुकिंग में ही ये फिल्म दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बता दें कि ‘एल2: एम्पुरान' साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर' का सीक्वल है. ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

 2. वीरा धीरा सूरा 
तमिल सुपरस्टार विक्रम अपने दमदार और अनोखे किरदारों के लिए मशहूर हैं. अब वे अपनी अपकमिंग तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘वीरा धीरा सूरा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सूरज वेंजरामूडू और दुशारा विजयन मुख्य भूमिकाओं में होंगे. खास बात ये है कि ये फिल्म मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान' से सीधी टक्कर लेने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई करती है. 

 3. रॉबिनहुड  
तेलुगु सिनेमा की इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. ‘रॉबिनहुड' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी. जिसका निर्देशन वेंकी कुदुमुला कर रहे हैं. इस फिल्म में नितिन मुख्य भूमिका में होंगे, और उनके साथ श्रीलीला नजर आएंगी. जो नीरा का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि इसमें मशहूर क्रिकेटर डेविड वार्नर भी दिखाई देंगे. ये फिल्म 28 मार्च, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.  

Advertisement

 4. मैड स्क्वायर  
‘मैड स्क्वायर' का डायरेक्शन कल्याण शंकर कर रहे हैं. ये फिल्म इंजीनियरिंग कॉलेज के चार दोस्तों की कहानी पर बेस्ड होगी. जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं और हर मुश्किल का सामना करते हैं. फिल्म में नरने नितिन, संगीत शोभन और राम नितिन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म भी 28 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Heatwave 2025: दिन में लू, रात में गर्म लहर का खतरा, मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी | Disaster Tracker
Topics mentioned in this article