L2 Empuraan Review Live Updates: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एल2: एम्पुरान, लोगों ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर दिया रिव्यू

L2 Empuraan Review In Hindi: मोहनलाल की एल2 एम्पुरान 27 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं, जिसके चलते एक्स यूजर्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर सोशल मीडिया पर रिव्यू दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
L2 Empuraan Twitter Review In Hindi: एल 2 एम्पुरान ट्विटर रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

L2 Empuraan Review In Hindi: सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर से पहले एल2 एम्पुरान 27 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. मोहनलाल अभिनीत एल2: एम्पुरान (एल2ई) का निर्माण एंटनी पेरुंबवूर, लाइका प्रोडक्शंस और गोकुलम मूवीज़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है और इसका संगीत दीपक देव ने दिया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुजीत वासुदेव ने की है और संपादन अखिलेश मोहन ने किया है. 2019 में रिलीज़ हुई इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म 'लूसिफ़ेर', जिसने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई थी. वह महज आठ दिनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की, जिससे यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बन गई. वहीं अब एल2: एम्पुरान रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, #एम्पुरान - पानी पाली! बिना किसी चीज के स्टाइल. अन्य यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर.

अन्य यूजर ने लिखा, #एम्पुरान — अवसर चूक गया. #L2E की अपेक्षाओं और भारी प्रीसेल्स के कारण निर्माताओं द्वारा संतुष्ट न होना एक बड़ी निराशा थी. मुरली गोपी द्वारा पूरे क्लासी लूसिफ़र को एक टेम्पलेट रिवेंज ड्रामा में बदल देना पचा नहीं रहा है. पिछले वाले की तुलना में संगीत भी निराशाजनक था.

Advertisement
Advertisement

एक्स यूजर ने लिखा,  #L2E #Empuraan एक सीक्वल है जो विषय-वस्तु से ज़्यादा स्किल और तकनीकी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है! फ़िल्म तकनीकी रूप से बेहतरीन है और सिनेमैटोग्राफी शानदार है. कहानी में संभावनाएं थीं और दूसरे भाग में कुछ ग्रुप सीन अच्छे लगे.

Advertisement
Advertisement

फिल्म की बात करें तो मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एल2: एम्पुरान' है, जिसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ पृथ्वीराज इसका निर्देशन भी कर रहे हैं. जबकि लुसिफर के बाद मोहनलाल इसमें एक बार फिर दमदार अवतार में नजर आएंगे. एडवांस बुकिंग में ही ये फिल्म दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये कमाई हासिल कर ली है. वहीं फिल्म का बजट 180 करोड़ का है. इसके चलते देखना होगा कि फिल्म पहले वीकेंड पर कितना कमाती है. क्योंकि वीकेंड पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर भी रिलीज होगी, जिसके धमाकेदार ओपनिंग करने की चर्चा जोरों पर है. 

Featured Video Of The Day
Mediclaim और Accident Compensation पर Bombay High Court के फैसले का आप पर क्या होगा असर? | Insurance