Sikandar की आंधी के बीच एम्पुरान ने तोड़ा छावा का रिकॉर्ड, 5 दिन में कमाए इतने करोड़

एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में आई और इसका डायरेक्शन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. यह लूसिफर (2019) की अगली कड़ी है और इसमें अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और सूरज वेंजरामूडू भी अहम किरदारों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एम्पुरान ने तोड़ा छावा का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि फिल्म ने पांच दिनों से कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही एम्पुरान ने छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस साल सबसे तेजी से 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली फिल्म बन गई. 

सोमवार (31 मार्च) को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "ओवरलॉर्ड ने 200 करोड़ रुपये के हर्डल को शानदार तरीके से तोड़ दिया! एम्पुरान ने इतिहास रच दिया." सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही दुनिया भर में 138 करोड़ रुपये कमाकर छावा के शुरुआती कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था. अब एम्पुरान ने एक बार फिर छावा को पीछे छोड़ दिया है और 200 करोड़ रुपये के क्लब में तेजी से एंट्री ली. छावा ने सात दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है. 

Advertisement

इस बीच, एल2: एम्पुरान ने दंगों वाले सीन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन को अपनी क्रिएटिव चॉइस के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म को अब फिर से सेंसर कर दिया गया है और एडिटेड वर्जन-2 अप्रैल में रिलीज होने वाला है. बताया जा रहा है कि कुछ शब्दों के साथ तीन मिनट का एक सीन हटा दिया जाएगा.

Advertisement

एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में आई और इसका डायरेक्शन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. यह लूसिफर (2019) की अगली कड़ी है और इसमें अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और सूरज वेंजरामूडू भी अहम किरदारों में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer