L2: Empuraan box office collection day 1: सिकंदर से पहले इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डंका, ओपनिंग में वसूले इतने कि बनाया रिकॉर्ड

L2: Empuraan box office collection day 1: मोहनलाल स्टारर एल2 एम्बुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसने ओपनिंग डे पर मलयालम सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 L2: Empuraan box office collection day 1 एल2 एम्पुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

 L2: Empuraan box office collection day 1: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मचअवेटेड फिल्म एल2 एम्पुरान 27 मार्च को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, जिसके चलते रिलीज के साथ ही फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ तोड़ दिए हैं और भारत में 22 करोड़ की कमाई हासिल की है. यह मलयालम फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, एल2 एम्पुरान ने 22 करोड़ के कलेक्शन में मलयालम से 19.45 करोड़, कन्नड़ से 5 लाख, तेलुगू से 1.2 करोड़, तमिल में 80 लाख और हिंदी में 50 लाख की कमाई हासिल की है. जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 25 से 30 करोड़ का बताया जा रहा है. 

एल2 एम्पुरान को ऑडियंस का सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पूरे दिन दर्शकों की संख्या लगातार मजबूत रही, सुबह के शो में 63.32%, दोपहर में 54.32%, शाम को 60.43% और रात के शो में 66.00% की बढ़त देखने को मिली है. दर्शकों की भारी भीड़ ने फिल्म की व्यापक अपील और मोहनलाल की मचअवेटेड सीक्वल को बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित कर दिया है. 

Advertisement

बता दें कि एल2: लूसिफ़र (2019) की मचअवेटेड एल2 एम्पुरान में मोहनलाल ने लीड रोल में एक बार फिर अपनी शक्तिशाली भूमिका को दोहराया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म मलयालम के अलावा तमिल, कन्नड़, हिंदी, तेलुगू में भी रिलीज की गई है. जबकि हाल ही में कहा गया कि फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही एडवांस बुकिंग के साथ 50 करोड़ वसूल लिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: संसद में चर्चा के दौरान Asaduddin Owaisi ने वक्फ बिल फाड़ा