मोहनलाल की एल 2 एमपुरान ने बॉक्स ऑफिस की रेस में सिकंदर को पछाड़ा, 4 दिन में की इतने करोड़ की कमाई

27 मार्च को मलयाली सिनेमा के सुपस्टार की रिलीज हुई नई फिल्म एल 2 एमपुरान (L2 Empuraan) बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कलेक्शन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर पर भारी पड़ी साउथ फिल्म L2 Empuraan
नई दिल्ली:

27 मार्च को मलयाली सिनेमा के सुपस्टार की रिलीज हुई नई फिल्म एल 2 एमपुरान (L2 Empuraan) बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 4 ही दिनों में 200 करोड़ कमा लिए. मलयाली भाषा में बनी पैन इंडिया फिल्म ने केरल बॉक्स ऑफिस में फासटेस्ट 50 का रिकार्ड दर्ज किया है. मोहनलाल की इस फिल्म ने ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर को पीछे छोड़ दिया है. रविवार 30 मार्च को ईद की छुट्टी पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सिकंदर ने सलमान के फैंस को निराश किया.

अपने कंटेंट के लिए जाने जाते हैं मोहनलाल

पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ इस फिल्म को कुछ दर्शकों की ढेरों प्रशंसा भी मिल रही है. गौरतलब है कि मोहनलाल शुरुआत से ही कंटेन्ट भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक दृश्यम हिन्दी के साथ-साथ कन्नड, तेलुगू और तमिल में भी रीमेक हो चुकी है और हॉलिवुड के मशहूर पनोरमा स्टूडियोज ने दृश्यम के पहले और दूसरे पार्ट के राइट्स खरीद लिए हैं.

भारी होता नजर आ रहा साउथ का पलड़ा

देश में चल रहे भाषा को लेकर विवाद जारी है और इस ही बीच हिन्दी भाषा में बनी फिल्मों पर साउथ का पलड़ा भारी होता हुआ नजर आ रहा है. दोनों ही फिल्में एक ही जौनर की हैं और दोनों का निर्देशन नामी निर्देशकों ने किया है पर ए.आर मुरगोदास की फिल्म एक बेहद ढीली पटकथा होने के कारण लय नहीं पकड़ पाई है. वहीं एल 2 एमपुरान ने 3 घंटे तक दर्शकों को जोड़ कर रखा है और मनोरंजन और कंटेन्ट का सम्पूर्ण पैकेज साबित हुई है

Featured Video Of The Day
Chess Super Champions: Viswanathan Anand और Divya Deshmukh एक साथ | NDTV Super Exclusive
Topics mentioned in this article