कुणाल कामरा को आया बिग बॉस का ऑफर! कॉमेडियन बोले - इससे अच्छा है पागलखाने में भर्ती हो जाऊं

कुणाल कामरा भी इस रेस में आगे ही चल रहे हैं. कम से कम एक वायरल चैट को देखकर तो ऐसा ही लगता है. इसमें कुणाल कामरा को बिग बॉस के ऑफर की बात हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुणाल कामरा ने बिग बॉस ऑफर पर किया ऐसा कमेंट
Social Media
नई दिल्ली:

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो वायरल होने के बाद वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जाहिर तौर पर जो सुर्खियों में होगा वो बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनने की लिस्ट में सबसे आगे माना जाता है. कुणाल कामरा भी इस रेस में आगे ही चल रहे हैं. कम से कम एक वायरल चैट को देखकर तो ऐसा ही लगता है. इसमें कुणाल कामरा को बिग बॉस में आने का ऑफर मिला दिखाई दे रहा है. लेकिन कुणाल कामरा ने भी ऐसा जवाब दिया है जिसे सुनकर एक बार फिर उनके फैन्स पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

कुणाल कामरा को मिला बिग बॉस का ऑफर?

कुणाल कामरा के व्हाट्सऐप की एक चैट वायरल हो रही है. इस चैट के स्क्रीन शॉट में कुणाल कामरा से किसी शख्स से कॉन्टेक्ट किया है. जो ये दावा कर रहा है कि वो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग देख रहा है. उसने लिखा है कि कुणाल कामरा का नाम किसी परिचित ने शेयर किया और कहा कि उनका आना इंटरेस्टिंग हो सकता है. इसके बाद उसने लिखा है कि मुझे अंदाजा है कि बिग बॉस आपके रडार में नहीं है. फिर भी आप आते हैं तो यहां अपनी रियल वाइब दिखा सकते हैं और मासिव ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं. लास्ट में उसने सवाल किया है कि आपको क्या लगता है इस बारे में बात करनी चाहिए.

कुणाल कामरा का जवाब

इस चैट के बाद कुणाल कामरा ने एक मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने इतने लंबे चौड़े चैट पर सिर्फ दो शब्द लिखे हैं. जिन्हें पढ़कर हंसी आ सकती है. स्टेंडअप कॉमेडियन ने अपने जवाब में सिर्फ इतना लिखा है कि इस से बेहतर है कि वो मेंडल हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं. आपको बता दें कि अपनी एक पैरोडी की वजह से कुणाल कामरा लगातार विवादों में चल रहे हैं. उन्होंने दिल तो पागल है मूवी के एक सॉन्ग की तर्ज पर पैरोडी बनाई थी. जिसे पॉलीटिकल सटायर मानकर उस पर काफी बवाल हुआ था. इस मामले में कुणाल कामरा अदालती कार्यवाही में भी उलझे हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi ने INS Vikrant पर जवानों संग मनाई Deepawali, देखें खास तस्वीरें | Diwali 2025 | diwali