एक दिन खाकर छह महीने के लिए सो जाता था रामायण का यह बलशाली पात्र, भाई के लिए कर दिया जीवन का बलिदान

रामायण के कई बलशाली पात्र रहे हैं, जैसे हनुमान, बाली, अंगद और इंद्रजीत. ऐसे ही एक पात्र था, जो न केवल बलशाली था, बल्कि वह अपनी अलग कहानी के लिए जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आदिपुरुष की रिलीज से पहले जानें रामायण के इस बलशाली पात्र के बारे में
नई दिल्ली:

आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म हिंदू धर्म की पौराणिक कहानी रामायण से प्रेरित है. ऐसे में फिल्म के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है. फिल्म आदिपुरुष में कई किरदारों को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन धीरे-धीरे इससे भी पर्दा उठ जाएगा. रामायण के कई बलशाली पात्र रहे हैं, जैसे हनुमान, बाली, अंगद और इंद्रजीत. ऐसे ही एक पात्र था, जो न केवल बलशाली था, बल्कि वह अपनी अलग कहानी के लिए जाना जाता था. 

रामायण के इस पात्र का नाम रावण का भाई कुम्भकर्ण है. पौराणिक कहानियों के अनुसार कुम्भकर्ण बेहद बलशाली था. उसने राम की वानर सेना के काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लकेंश का भाई कुंभकरण एक दिन खाना खाने के लिए उठाता था और फिर 6 महीने के लिए सो जाता था. कहा जाता है कि कुम्भकर्ण की मौत की वजह उसके समय से पहले उठना थी. ऐसा ही कुछ रामायण में भी हुआ था. 

दरअसल जिस वक्त राम रावण की सेना को चुनौती दे रहे थे, उस वक्त लंकापति ने भाई कुम्भकर्ण को समय से पहले उठा दिया था. जिसके बाद उसने राम की सेना के साथ युद्ध किया. यह भी कहा जाता है कि कुम्भकर्ण को अपने अंत के बारे में पहले से पता था, लेकिन बावजूद इसके उसने भाई रावण के लिए राम से युद्ध किया और इस युद्ध में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष अगले महीने 16 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Advertisement

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: क्या ED की चार्जशीट Gandhi परिवार के ख़िलाफ़ सियासी साज़िश है? | Muqabla