'कुछ कुछ होता है' की एक्ट्रेस सना सईद ने शाहरुख खान संग शेयर की तस्वीरें, पोस्ट में लिखी ये बात...

'कुछ कुछ होता है' में छोटी बच्ची अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सईद (Sana Saeed) ने शाहरुख खान संग फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सना सईद ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की मशहूर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 23 साल होने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के बेटी अंजलि का रोल प्ले करने वाली सना सईद (Sana Saeed) ने अब अपनी दो थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. पहली फोटो में वो 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर नजर आ रही हैं तो दूसरी फोटो में झलक दिखलाजा के सेट पर दिख रही हैं. दोनों तस्वीरों में वो शाहरुख खान संग दिखाई दे रही हैं. सना सईद लॉस एंजेलिस में रहती हैं और वहीं से उन्होंने तस्वीरों को शेयर किया है.

सना सईद (Sana Saeed) ने शाहरुख खान संग तस्वीरों को शेयर कर लिखा है: "थैंक्यू. मैंने अपनी लाइफ में हजारों बार थैंक्यू कहा है. ज्यादातर समय मेरा मतलब कुछ हद तक होता है. कुछ समय होते हैं जब मैंने इसे कहा है और पूरे दिल से शब्दों के पीछे कृतज्ञता महसूस की है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इस पल तक उन दो शब्दों का सही अर्थ समझा है. अब मुझे लगता है कि मुझे एक नए फ्रेज की आवश्यकता है क्योंकि इस स्थिति में थैंक्यू पर्याप्त नहीं है."

सना सईद (Sana Saeed) ने आगे लिखा: "जैसे कि कहा जाता है कि करण जौहर, धर्मा मूवी. "यह एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है" मैंने हजारों बार इसे महसूस किया है." सना सईद ने अपने पोस्ट में हैशटैग सेलिब्रेटिंग यू किड और कुछ कुछ होता है के 23 साल जोड़ा है. बता दें कि कुछ कुछ होता है फिल्म के अलावा सना सईद ने हर दिल जो प्यार करेगा और बादल जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2012 में वो करण जौहर की स्टूडेंट्स ऑफ द इयर में भी नजर आ चुकी हैं.

यह भी देखें: Dhamaka Trailer Review: जानें कैसा है Kartik Aaryan की 'धमाका' का ट्रेलर

Featured Video Of The Day
CM Yogi की तारीफ, Samajwadi Party पर हमला..Mayawati ने रैली से दिए क्या सियासी संकेत?|Akhilesh Yadav