'Krrish 4' का 'अग्निपथ' कनेक्शन आया सामने, ऋतिक रोशन की फिल्म की शूटिंग अगले साल हो गई शुरू

Krrish 4: ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का सुपरहीरो भी कहा जाता है. वह कृष फिल्म सीरीज से दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. अब तक वह कृष की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Krrish 4: 'कृष 4' को लेकर बड़ी खबर आई सामने
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का सुपरहीरो भी कहा जाता है. वह कृष फिल्म सीरीज से दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. अब तक वह कृष की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल चुका है. ऐसे में ऋतिक रोशन के फैंस फिल्म कृष 4 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का घोषणा काफी वक्त पहले की जा चुकी है, लेकिन इसकी शूटिंग को लेकर हमेशा से सस्पेंस बना रहा है. लेकिन अब फिल्म कृष 4 के मेकर्स ने इसकी शूटिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कृष 4 की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी. जबकि इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे. करण ऋतिक रोशन की फिल्म अग्नीपथ को डायरेक्ट कर चुके हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था. कृष 4 की शूटिंग को घोषणा के बाद ऋतिक रोशन के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बहुत से फैंस कृष फिल्म से जुड़े सीन्स शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि कृष 3 साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कृष 3 में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और अभिनेता विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में विवेक ओबरॉय ने विलेन की भूमिका अदा की थी. जिसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म कृष 3 ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. 

Advertisement

Kiara Advani, Palak Tiwari और Rasha Thadani एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान