इस बॉलीवुड एक्टर ने टीम इंडिया के प्लेयर्स पर साधा निशाना, कहा- ये देश के लिए नहीं विज्ञापनों के लिए खेलते हैं, लोगों ने किया सपोर्ट

T20 वर्ल्ड कप को लेकर जहां क्रिकेट लवर्स में खुमार है. वहीं एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान का एक और कंट्रोवर्शियल ट्वीट सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इस बॉलीवुड एक्टर ने टीम इंडिया के प्लेयर्स पर साधा निशाना

T20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 राउंड  22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.  वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. क्रिकेट लवर्स को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है.  एक तरफ जहां मैच को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है, वहीं अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के लिए जाने जाने वाले फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान के एक ट्वीट में तहलका मचा दिया है. अपनी आदत से मजबूर कमाल आर खान ने एक बार फिर निशाना साधा है, लेकिन इस बार उनके निशाने पर हैं टीम इंडिया के प्लेयर्स. चलिए नज़र डालते हैं आखिर कमाल आर खान ने इंडियन प्लेयर्स के लिए क्या कहा.

 कमाल आर खान के निशाने पर टीम इंडिया के प्लेयर्स

 T20 वर्ल्ड कप 2022  अब सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. आज दो और क्वालीफायर वर्ल्ड कप को मिल जाएंगे. उसके बाद यह तय हो जाएगा कि वह कौन सी 12 टीमें हैं जो इस बार विश्व कप को जीतने के लिए एक दूसरे से बिढ़ती नजर आएंगी.  T20 वर्ल्ड कप को लेकर जहां क्रिकेट लवर्स में खुमार है. वहीं एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान का एक और कंट्रोवर्शियल ट्वीट सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल कमाल आर खान ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर इंडियन प्लेयर्स को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरा कैलकुलेशन  बहुत  सिंपल  है,  जब  मैं  कहता  हूं  कि  भारतीय  टीम  #T20WC2022  का  फाइनल  नहीं  खेलेगी, क्योंकि  सभी  भारतीय  क्रिकेटर  करोड़पति  हैं  और  वो सिर्फ  विज्ञापनों  के  लिए  खेलते  हैं,  देश के लिए नहीं'.

 पहली बार फैंस ने भी KRK का किया सपोर्ट

  वैसे तो कमाल आर खान अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर ट्रोल किए जाते हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब कमाल आर खान के इस बयान का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ' मुझे लगता है पहली बार यह बिल्कुल सही बोल रहा है'. किसी ने लिखा बिल्कुल सही, तो किसी ने लिखा, 'इस बात से हम हंड्रेड परसेंट सहमत हैं'. एक यूजर ने तो कमेंट बॉक्स पर यह तक लिख दिया कि, 'अब लगता है बॉलीवुड के बाद क्रिकेट में भी बायकॉट शुरू हो जाएगा'. एक यूजर ने लिखा कि, 'हमारे अंदर इतना पोटेंशियल है कि पाकिस्तान की टीम आसपास भी नहीं फटक सकती लेकिन यह खेल नहीं सिर्फ फॉर्मेलिटी बन गया है' भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर में रोमांच से भरा हुआ होता है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था.

दीवाली पार्टी में पहुंची आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट, पापराज़ी ने कहा- "मासी जी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar