क्या है ओशिवारा फायरिंग केस? कैसे हुई KRK की गिरफ्तारी? कमाल राशिद खान केस से जुड़े सारे सवालों के जवाब

KRK arrested: कमाल आर खान उर्फ केआरके को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी ओशिवारा फायरिंग केस में हुई है. आइए जानते हैं क्या है ये मामला और कैसे हुई गिरफ्तारी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Oshiwara firing Case: जानें क्या है ओशिवारा फायरिंग केस, कैसे हुए KRK गिरफ्तार
नई दिल्ली:

KRK Firing Case: विवादास्पद अभिनेता, निर्देशक और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान, जिन्हें KRK के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर गंभीर कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें 18 जनवरी 2026 को अंधेरी (पश्चिम) के ओशिवारा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है. KRK और विवादों का पुराना नाता रहा है. वह सोशल मीडिया पर अकसर विवादास्पद पोस्ट और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें लेकर खूब हंगामा भी होता रहा है. अब वह एक नए विवाद की वजह से चर्चा में आ गए हैं.

गोलियां का क्या है केआरके कनेक्शन

आईएएनएस के मुताबिक घटना 18 जनवरी की रात की है, जब ओशिवारा की नालंदा सोसाइटी में तेज गोली चलने की आवाजें गूंजीं. इस सोसाइटी में लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक वैध रहते हैं, जिन्होंने रात के समय इन आवाजों को सुना. पुलिस जांच में पता चला कि KRK का घर स्थान नालंदा सोसाइटी के निकट स्थित है. 

यह भी पढ़ें: KRK Firing Case: KRK ने गिरफ्तारी से पहले किया था ये ट्वीट, 'बॉर्डर 2' से है उसका कनेक्शन

घटनास्थल पर रिक्रिएशन कराने के बाद जांचकर्ताओं को संदेह हुआ कि गोलियां KRK के बंगले की दिशा से चलाई गई हैं. ओशिवारा पुलिस ने अपराध शाखा के साथ मिलकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें सोसाइटी और बंगले के आसपास के कैमरे शामिल थे. फॉरेंसिक टीम ने घटना में इस्तेमाल हुई गोलियों को जब्त कर लिया और आगे की जांच जारी रखी.

कैसे हुए केआरके गिरफ्तार

शुक्रवार देर रात KRK को ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी वाली बंदूक से गोलियां चलने की बात कबूल की. KRK ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे बंदूक की सफाई कर रहे थे और उसकी कार्यक्षमता जांचने के लिए गोलियां चलाईं. उन्होंने दावा किया कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, बल्कि वे बस हथियार को टेस्ट कर रहे थे. पुलिस ने उनकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है. KRK को शनिवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड और आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा.

यह घटना KRK के विवादास्पद इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है. वे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, मानहानि के मामलों और अन्य विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब हथियार से जुड़ी ऐसी गंभीर घटना सामने आई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Putin आजाद, Maduro जेल में? Zelenskyy ने Trump की तारीफ कर Europe को दिखाया 'असली सच'
Topics mentioned in this article