करणवीर मेहरा को पहले वोट ना करने की फैंस से की थी अपील, उसे ही दी बॉलीवुड एक्टर ने बधाई, लोगों ने दिया रिएक्शन

बिग बॉस सीजन 18 विनर करण वीर मेहरा को केआरके यानी कमाल आर खान ने बधाई दी है, जिन्हें पहले उन्होंने वोट ना देने की अपील की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केआरके ने दी करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 जीतने की बधाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के फिनाले के साथ इस सीजन का विनर करण वीर मेहरा बन गए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन जो हैरान कर देने वाला है वो ये है कि बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान, जिन्होंने पहले एक्स पर करणवीर मेहरा को वोट ना करने की गुजारिश की थी. वह अब उन्हीं को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर ये हुआ क्या है. 

दरअसल, केआरके ने करणवीर द्वारा रोस्टिंग टास्क में विवियन डीसेना की बेटी पर कमेंट किया था कि वह शो में आईं तो पिता को नहीं पहचान पाईं. इस पर रिएक्शन देते हुए बॉलीवुड एक्टर ने एक्स पर लिखा, करणवीर ने आज बहुत ही घटिया हरकत की. किसी को भी बच्चों को खेल में नहीं लाना चाहिए. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे #KaranVeerMehara को बिल्कुल भी वोट न दें. 

Advertisement

इसके बाद अब बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान होने के बाद केआरके ने करणवीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 फिनाले जीतने की बधाई. अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, बहुत से लोग इस बात से नाराज हैं कि #KaranveerMehra ने #BiggBoss18Finale जीता! अगर #VivianDesna जीतता तो भी बहुत से लोग नाराज होंते. लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि यह एक बिजनेस है और हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार अपना इसे चलाता है. इसलिए सभी को करण के लिए खुश होना चाहिए. इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, करणवीर जीतने के लायक था. विवियन ने कुछ नहीं किया शो में. उसने बस कॉपी बनाई और एन्जॉय किया. दूसरे यूजर ने लिखा, सब बिजनेस है. करणवीर बिग बॉस का फेक विनर है. तीसरे यूजर ने लिखा, फिनाले के दौरान हर बार यही होता है कि कौन है असली विनर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान