वरुण का चार्म, कृति की खूबसूरती और अरिजीत की आवाज, साल का लव एंथम बनने को तैयार है 'भेड़िया' का नया गाना 

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में फिल्म के डांस नंबर 'ठुम्केश्वरी' को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
25 नवंबर को रिलीज हो रही है भेड़िया
नई दिल्ली:

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में फिल्म के डांस नंबर 'ठुम्केश्वरी' को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला. ऐसे में अब भेड़िया के निर्माताओं ने फिल्म के लव सॉन्ग 'अपना बना ले' को भी रिलीज कर दिया है. हाल ही में गाने का टीजर आउट हुआ था, जिसमें अरुणाचल की खूबसूरत पहाड़ियों में वरुण और कृति की नैचुरल और सहज केमिस्ट्री काफी आकर्षक लग रही थी. 

अरिजीत सिंह ने गाया है गाना 

'अपना बना ले' को सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया है, जिसमें अरिजीत सिंह और सचिन-जिगर की आवाज है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इस सॉन्ग को लिखा है. इस गाने का ऑडियो आज रिलीज कर दिया गया है और पूरा गाना सोमवार को रिलीज होगा. फ़िलहाल वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म 'भेड़िया' का जमकर प्रमोशन करते दिख रहे हैं. हाल ही में दोनों के एक वीडियो ने खूब चर्चा बटोरी थी, जिसमें वे थिएटर के टेरेस पर डांस करने पहुंच गए थे. हालांकि फिल्म प्रमोशन का यह तरीका कुछ लोगों को खासा पसंद नहीं आया था.

इस दिन रिलीज हो रही है 'भेड़िया'
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन प्रजेंट्स 'भेड़ि‍या' एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, दिनेश विजन द्वारा निर्मित और वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी सहित अन्य अभिनीत, 25 नवंबर 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS