नेपोटिज्म को लेकर कृति सेनन का बड़ा बयान, एक्ट्रेस ने बताया स्टार किड्स को लेकर क्यों बनाई जाती हैं फिल्में

भारत में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो उस पर नेपोटिज्म (Nepotism) के आरोप लगते रहे हैं. बॉलीवुड इस इंडस्ट्री आए दिन इन आरोपों का सामना करती है. कई फिल्मी सितारे भी बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोलते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कृति सनोन का नेपोटिज्म पर बयान
नई दिल्ली:

भारत में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो उस पर नेपोटिज्म (Nepotism) के आरोप लगते रहे हैं. बॉलीवुड इस इंडस्ट्री आए दिन इन आरोपों का सामना करती है. कई फिल्मी सितारे भी बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोलते रहते हैं. वहीं कुछ लोगों इस मुद्दे से खुद को अलग रखते हैं. अब नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने रिएक्शन दिया है. कृति सेनन लंबे समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह अब तक कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं. 

हाल ही में कृति सेनन आईएफएफआई में पहुंची. यहां उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान कृति सेनन ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय देते हुए कहा, 'जब से मैं आई हूं, इंडस्ट्री ने मेरा बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया है. बेशक, जब आप किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते, तो आपको वहां पहुंचने में समय लगता है. आपको वे अवसर पाने में समय लगता है, जिनकी आपको चाहत होती है. आपको मैगजीन के कवर पेज पर आने में भी समय लगता है. इसलिए हर चीज़ थोड़ी संघर्षपूर्ण होती है. लेकिन 2-3 फ़िल्मों के बाद, अगर आप कड़ी मेहनत करते रहें और अगर आप उसमें लगे रहें, तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता'.

दिग्गज एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद के लिए इंडस्ट्री उतनी ज़िम्मेदार नहीं है. इसके लिए मीडिया और दर्शक भी ज़िम्मेदार हैं. दर्शक देखना चाहते हैं कि मीडिया कुछ स्टार किड्स के बारे में क्या दिखा रहा है. चूंकि दर्शकों की उनमें दिलचस्पी है, इसलिए इंडस्ट्री को लगता है कि दर्शकों की दिलचस्पी है, तो उनके साथ फिेल्म बनानी चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक चक्र है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं, तो आप वहां पहुंच जाएंगे. अगर आप प्रतिभाशाली नहीं हैं, और अगर दर्शकों के साथ आपका जुड़ाव नहीं है, तो आप वहां नहीं पहुंच पाएंगे.'

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: BrahMos है हमारे पास... Shehbaz Sharif की धमकी पर Asaduddin Owaisi का करारा जवाब