Adipurush: आदिपुरुष की जानकी की मम्मी ने फिल्म के आलोचकों को दे डाली नसीहत, बोलीं- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन जैसी

आदिपुरुष में कृति सेनन ने जानकी यानी सीता का रोल किया है. इस रोल के लिए बहुत से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के खराब रिव्यू को देखते हुए कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
'आदिपुरुष' की 'जानकी' की मम्मी ने फिल्म की आलोचना करने वालों पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को चौतरफा नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है. आदिपुरुष में कृति सेनन ने जानकी यानी सीता का रोल किया है. इस रोल के लिए बहुत से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के खराब रिव्यू को देखते हुए कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

गीता सेनन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर लिखा है कि इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावना को समझो. गीता सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट पर लिखा है, 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन जैसी. इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी ! भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो ना कि यह कि वो जूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावना को समझो. जय श्री राम.'

Advertisement

गीता सेनन के इस पोस्ट को बहुत से लोग आदिपुरुष से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कृति सेनन और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई. इसके बाद से फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. 

Advertisement

राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शेर-ओ-शायरी कौन पड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar