फिल्म की शूटिंग छोड़ डॉगी को खाना खिलाती नजर आईं कृति सेनन, लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो जानवरों को काफी पसंद करते हैं. इन सितारों के पास अपने खास पेट भी हैं, जिसे वह खूब प्यार जताते हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड के यह सितारे जानवरों के अधिकारों के लिए भी अक्सर आवाज बुलंद करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कृति सेनन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो जानवरों को काफी पसंद करते हैं. इन सितारों के पास अपने खास पेट भी हैं, जिसे वह खूब प्यार जताते हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड के यह सितारे जानवरों के अधिकारों के लिए भी अक्सर आवाज बुलंद करते रहते हैं. इस बीच बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन भी जानवरों से काफी प्यार करती हैं. इस बात का पता उनके नए वीडियो के चलता है. इस वीडियो में कृति सेनन स्ट्रीट डॉग के लिए प्यार जताया दिखाई दे रही हैं. वह डॉग को खाना खिलाते हुई नजर आई हैं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृति सेनन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह दो डॉग को खाना खिलाया और पानी पिलाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में कृति सेनन अपने सहयोगियों से डॉगी का ख्याल रखने को बोल रही है. अभिनेत्री का यह वीडियो शूटिंग के सेट का है. वह शूटिंग से समय निकालकर डॉग को खाना खिलाती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर कृति सेनन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कृति सेनन की तारीफ कर रहे हैं. वहीं बहुतों ने उन्हें ट्रोल किया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि कृति सेनन केवल दिखावा कर रही हैं. वहीं कुछ ने बोला है सिर्फ कैमरे के सामने ऐसा कर रही हैं. इसके अलावा कृति सेनन अपनी एक और वीडियो को लेकर सुर्खियों में जिसमें वह अपने दर्शकों को मोटिवेट करती दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी इस वीडियो को कू अकाउंट पर शेयर किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: तपने लगे दिन, 45 के पार पहुंचा पारा, IMD का Red Alert जारी | Heatwave | NDTV India