कृति सेनन 'परम सुंदरी' के बाद लाईं 'बांसुरी' सॉन्ग, राजकुमार राव संग खूब किया डांस- देखें वीडियो

'परम सुंदरी' के साथ इंटरनेट पर धमाल मचाने के बाद कृति सेनन अपनी दोबारा लौट आई हैं. 'हम दो हमारे दो' के नए सॉन्ग में राजकुमार राव और कृति सेनन अपने फिल्मी स्वैग के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कृति सेनन और राजकुमार राव का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

'परम सुंदरी' के साथ इंटरनेट पर धमाल मचाने के बाद कृति सेनन अपनी दोबारा लौट आई हैं. और इस बार, वह अकेली नहीं हैं. 'हम दो हमारे दो' के नए सॉन्ग में राजकुमार राव और कृति सेनन अपने फिल्मी स्वैग के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचा रहे हैं. सचिन-जिगर का 'बांसुरी' सॉन्ग डांस नंबर है जो दीवाली की पार्टियों में तूफान लाने जा रहा है. राजकुमार राव और कृति सेनन की खासियत है कि वह चीजों को खास अंदाज में करते हैं, और इस सॉन्ग में उनकी केमेस्ट्री भी देने लायक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: 'Terror और Trade एक साथ नहीं चल सकते': पाकिस्तान पर PM Modi | Indian Army