कृति सेनन और राजकुमार राव का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
'परम सुंदरी' के साथ इंटरनेट पर धमाल मचाने के बाद कृति सेनन अपनी दोबारा लौट आई हैं. और इस बार, वह अकेली नहीं हैं. 'हम दो हमारे दो' के नए सॉन्ग में राजकुमार राव और कृति सेनन अपने फिल्मी स्वैग के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचा रहे हैं. सचिन-जिगर का 'बांसुरी' सॉन्ग डांस नंबर है जो दीवाली की पार्टियों में तूफान लाने जा रहा है. राजकुमार राव और कृति सेनन की खासियत है कि वह चीजों को खास अंदाज में करते हैं, और इस सॉन्ग में उनकी केमेस्ट्री भी देने लायक है.
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer