संपत्ति में पुलकित सम्राट से जरा भी कम नहीं कृति खरबंदा, इस दिन बनेंगे एक्टर की दूसरी पत्नी

पुलकित और कृति इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. दोनों की नेटवर्थ की बात करें तो करोड़ों में है. आइए आपको बताते हैं इस कपल की नेटवर्थ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के क्यूट कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ये कपल अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहा है, रिपोर्ट्स की मानें तो कृति और पुलकित 15 मार्च को सात फेरे लेने वाले हैं.  आज से इनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी आज से शुरू हो गए हैं. आज मेहंदी का फंक्शन होने वाला है, इसके बाद संगीत और हल्दी सेरेमनी होगी और फिर कृति और पुलकित सात फेरे लेंगे. पुलकित और कृति इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. दोनों की नेटवर्थ की बात करें तो करोड़ों में है. आइए आपको बताते हैं इस कपल की नेटवर्थ.

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी 
कृति और पुलकित की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म पागलपंती के सेट पर हुई थी. उसके बाद दोनों ने साथ में तैश और वीरे की वेडिंग में काम किया था. कृति और पुलकित ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाकर नहीं रखा. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आती थी. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल शादी करने जा रहा है.

पुलकित सम्राट की नेटवर्थ
पुलकित सम्राट की एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल से हुई थी. उन्होंने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी. लक्ष्य विरानी के किरदार से पुलकित रातोंरात स्टार बन गए थे. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में बिट्टू बॉस से डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म सक्सेसफुल हुई थी. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये 41 करोड़ है.
 

Advertisement

कृति खरबंदा नेटवर्थ
वहीं कृति की नेटवर्थ की बात करें तो वो भी 41 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. कृति ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी. उसके बाद राज रिबूट से बॉलीवुड में कदम रखा था. साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पुलकित और कृति की टोटल नेट वर्थ 82 करोड़ है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
G20Summit: Brazil में मिले भारत-चीन के विदेश मंत्री, मुलाकात के बाद जयशंकर ने कही ये बात | LAC