कोरिया के लड़के ने बोली ऐसी बिहारी उड़ गए लोगों के होश, सुनकर आपको भी नहीं होगा यकीन, पूछा- लालू यादव रूममेट थे क्या?

जरा सोचिए कि कोई कोरिया का लड़का आपको एकदम परफेक्ट बिहारी भाषा में बात करता मिल जाए तो कैसा लगेगा. एक कोरियन लड़के का बिहारी बोलते हुए वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरिया के लड़के ने बोली फर्राटेदार बिहारी
नई दिल्ली:

भारत में जितने प्रदेश उतनी भाषा और उतनी ही बोली. इसमें बिहारी स्टाइल की बोली तो सिर्फ हिंदुस्तान में ही क्या पूरी दुनिया में फेमस है. वैसे तो ये हिंदी की तरह ही होती है, लेकिन बिहार के लोगों का बोलने का तरीका इसमें अलग सी मिठास और अलग सा फ्लेवर एड कर देता है, जिसे बोल पाना दूसरे देश के लोगों को तो छोड़िए दूसरे प्रदेश के लोगों के लिए भी आसान नहीं है. पर जरा सोचिए कि कोई कोरिया का लड़का आपको एकदम परफेक्ट बिहारी भाषा में बात करता मिल जाए तो कैसा लगेगा. एक कोरियन लड़के का बिहारी बोलते हुए वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Prashant Lurique नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कोरियाई बताए जा रहे लड़के के बहुत से वीडियो हैं. एक वीडियो में वो बता रहा है कि वो तीन साल बाद पटना आया है. इन तीन सालों में पटना बहुत ज्यादा बदल चुका है. इतना ही नहीं वो पटना को न्यूयॉर्क की तरह भी बता रहा है. हालांकि अगले ही सवाल में कि वो न्यूयॉर्क कब गया था, उसका जवाब होता है कि उसने कभी न्यूयॉर्क नहीं देखा. हालांकि वो रहता अमेरिका में ही है. सोशल मीडिया पर कोरियन लड़के का यह बिहारी स्टाइल न सिर्फ लोगों को हैरान कर रहा है बल्कि ठहाके लगाने पर भी मजबूर कर रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में कोरियाई लड़के की बिहारी टोन सुनकर बहुत से यूजर्स हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो बिहारियों से भी अच्छी बिहारी बोल रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स को ये डाउट है कि लड़का कोरिया का नहीं बल्कि नेपाल का है. एक यूजर ने कमेंट किया कि ये चूना लगा गया. इस पोस्ट पर कई लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा देखो बिहार से शादी के रिश्ते ना आ जाएं तो दूसरे ने लिखा- हम तो कंफ्यूजिया गए.  तो एक यूजर ने लिखा- लालू यादव पक्का इसके रूममेट रहे होंगे. 

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान