कोई मिल गया के विलेन राज का 21 साल बदला लुक, रजत बेदी को बेटे संग देख फैंस भी रह गए हैरान, बोले- बाप-बेटे हैं या भाई

koi mil gaya villain : 90 के दशक में नेगेटिव किरदार के लिए एक ही एक्टर फेमस था और उसका नाम रजत बेदी है. रजत को आज भी फैंस उनके डायलॉग्स और किरदार से जानते हैं. अब रजत की अपने बेटे के साथ वीडियो सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
koi mil gaya villain: कोई मिल गया के विलेन रजत बेदी को बेटे संग देख फैंस हुए इम्प्रेस
नई दिल्ली:

90 के दशक में हीरो के साथ विलेन्स को भी लोग बहुत पसंद करते थे. वो इतनी शानदार एक्टिंग करते थे कि लोग उनसे रियल लाइफ में भी नफरत करने लगते थे. ऐसे ही एक एक्टर हैं जो लोगों के बीच अपने डायलॉग्स की वजह से फेमस हैं. जिस विलेन की बात हम कर रहे हैं उनका नाम रजत बेदी (Rajat Bedi) है. रजत ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. लंबे समय से रजत एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं. अब वो बेटे के साथ स्पॉट हुए हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखकर फैंस चौंक रहे हैं.

रजत बेदी का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में रजत बेदी के साथ उनका बेटा देखकर लोग चौंक रहे हैं. दोनों बाप-बेटे कम भाई ज्यादा लग रहे हैं. रजत पहले से और स्मार्ट लगने लगे हैं. उनकी हाइट और लुक अभी भी बहुत शानदार है. ये वीडियो किसी स्क्रीनिंग इवेंट का है. जिसमें रजत ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके बेटे भी कैजुअल लुक में हैं. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए.

Advertisement

लोगों को याद आए डायलॉग्स

रजत बेदी और उनके बेटे की वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- भाई लग रहे हैं. वहीं एक ने लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा इनके डुप्लीकेट लगते हैं. एक ने लिखा- रॉकी फिल्म, मेरे बचपन की बेस्ट फिल्म. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

बता दें कोई मिल गया के बाद रजत बेदी इंडस्ट्री छोड़कर कनाडा शिफ्ट हो गए थे. जहां पर उन्होंने अपना बिजनेस ओपन किया था. कई सालों तक कनाडा में रहने के बाद रजत मुंबई को मिस करने लगे थे. जब उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्होंने कनाडा से मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया. मुंबई शिफ्ट होकर रजत पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस करने लगे और उनमें एक्टिंग भी करने लगे. वो 2023 में आई पंजाबी फिल्म गोल गप्पे में नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: बिल्डिंग ढहने से पहले की रौंगटे खड़े कर देने वाली CCTV तसवीरें | Delhi
Topics mentioned in this article