koffee with karan season 7: करण के शो में विक्की कौशल ने कैटरीना को लेकर किए कई बड़े खुलासे  

करण जौहर की शो कॉफी विद करण इन दिनों लाइमलाइट में बना हुई है. सीजन 7 में कई सितारे इस शो का हिस्सा बने, वहीं आने वाले एपिसोड में विक्की कौशल और शेहशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस शो का हिस्सा बनेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
करण के शो में विक्की कौशल ने कैटरीना को लेकर किए कई बड़े खुलासे
नई दिल्ली:

करण जौहर के शो कॉफी विद करण इन दिनों लाइमलाइट में बना हुई है. सीजन 7 में कई सितारे इस शो का हिस्सा बने, वहीं आने वाले एपिसोड में विक्की कौशल और शेहशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस शो का हिस्सा बनेंगे. वैसे तो कैटरीना कैफ को इस शो का हिस्सा होना चाहिए था, लेकिन सिद्धार्थ और विक्की की जोड़ी ने भी खूब धूम मचाई है. बता दें कि इस एपिसोड में विक्की कौशल ने कैटरीना को लेकर कई बड़े राज खोले हैं. वे अपनी कई खास बातें अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

शो में शादीशुदा लाइफ के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा शादी के बाद का अनुभव काफी अच्छा होता है. मैं अपने आपको सैटल महसूस कर रहा हूं. शादी एक बेहद ही खूबसूरत एहसास है. कैटरीना काफी अद्भुत इंसान हैं. उनका दिल काफी दयालु हैं. 

मिरर की तरह हैं वे
विक्की कहते हैं कि मैं कैटरीना से काफी कुछ सीखता हूं वे मेरे लिए एक मिरर की तरह हैं. वे ऐसे कई मुद्दों पर चर्चा करती हैं. जिनकी मुझे जानने और सुनने के लिए जरूरत होती है. और आपको हमेशा ऐसे इंसान की जरूरत होती है. 

Advertisement

कब शुरू हुआ
अपने रिलेशनशिप की शुरुआत के बारे में बताते हुए वे कहते हैं कि सीजन 6 में जब कैटरीना आईं थीं. तब उन्होंने कहा था कि वे और विक्की साथ में अच्छे लगेंगे. इसे सुनकर भी मेरे होश उड़ गए थे. पिछली बार जो भी इस सोफ पर बोला गया वह मेरे लिए काफी खास था. उन्हें पता था कि मैं इसे जरूर देखूंगा.

Advertisement

पंडित से कर ली थी बात 
इसे सुनने के बाद विक्की कहते हैं कि वे पंडित से मिले और इस खबर के मिलते ही बोले ज्यादा समय मत लगाना 1 घंटे में ही निपटा देना.

Advertisement

स्पेस के बारे में की बात
शादी के बाद कई बदलाव हो जाते हैं. विक्की कहते हैं कि कैटरीना के पास पूरा कमरा है और मेरे पास बस एक छोटी से अलमारी है जो जल्द ही दराज बन जाएगी. इस बात पर करण भी सहमत हुए थे. 

Advertisement

कैटरीना की सबसे खराब फिल्म
कैटरीना की सबसे खराब फिल्म के बारे में जब विक्की को बोलने को कहा गया तो वे कहते हैं कि उन्हें कैट की फितूर फिल्म नहीं अच्छी लगी थी. बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफल हुई थी. 

खाना बनाने में कौन बेहतर है 
विक्की कहते हैं कि खाना बनाने में हम दोनों ही भयानक कुकिंग करते हैं. पर हां, कैटरीना अंडे अच्छे बनाती हैं. वहीं पूछा गया कि कौन रोमांटिक है तो विक्की ने कैटरीना का नाम लिया.

पहली बार ऐसी हुई मुताकात
दरअसल करण के शो में कैटरीना के कहे जाने के बाद कि हम साथ में अच्छे लगेंगे उसके बाद ही हम दोनों जोया के घर पर पहली बार मिले थे.

शादी को लेकर बने मीम्स 
विक्की कहते हैं कि हमारी शादी को लेकर कई मीम्स बने थे, जो कि हमें अच्छे से पता थे. वे कहते हैं कि दोस्तों ने ये मीम्स सुनाए और हम सब इनपर हंसे थे.

वहीं इस राउंड के अंत में विक्की से पूछा गया कि वे सिंगल लाइफ में क्या मिस करते हैं तो वे शानदार जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं मिसेज को मिस करता हूं. 

VIDEO: मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Karregutta की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़