Koffee With Karan Season 7: इस दिन से शुरू होगा करण जौहर का चर्चित शो, जानें कब और कहां देख सकते हैं 'कॉफी विद करण 7'

निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) का चर्चित चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के सातवें सीजन का आगाज हो चुका है. इस शो की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करण जौहर
नई दिल्ली:

निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) का चर्चित चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के सातवें सीजन का आगाज हो चुका है. इस शो की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. करण जौहर का यह शो इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. कॉफी विद करण अब तक टीवी पर प्रसारित होता था. इसके 6 सीजन टीवी पर देखे गए हैं, लेकिन सातवें सीजन को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. और यह काफी अलग भी होगा.

करण जौहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कॉफी विद करण का एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में उनके शो में पहुंच चुके सितारे दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो प्रोमो को शेयर करते हुए करण जौहर ने बताया है कि कॉफी विद करण 7 कब और कहां रिलीज होगा. फिल्म निर्माता की ट्वीट के अनुसार कॉफी विद करण 7 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर 7 जुलाई को रिलीज होगा. 

आपको बता दें कि करण जौहर के शो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेते हैं. इस दौरान वह सितारों से रोमांस, ब्रोमांस, 4 ए एम फ्रेंड्स, दोस्ती, दुश्मनी, कॉम्पिटिशन, पहेली, कनेक्शन से लेकर सामान्य ज्ञान तक, सबसे जुड़े सवाल पूछते हैं. शो का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सेगमेंट रैपिड-फायर राउंड (जो आमतौर पर तेज और आग से भरा होता है) होता है. जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं.

गौरतलब है कि कॉफी विद करण 7 नए सेगमेंट पर बेस्ड है, जो काफी इंटरेस्टिंग होगा. नया सीजन कॉफी बिंगो, मैश्ड अप जैसे नए गेम भी पेश करेगा, जो फैंस को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा. कॉफी विद करण 7 प्रोमो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर शो के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज