जानिए कौन हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के छोटे दामाद, पर्सनालिटी में नहीं हैं किसी हीरो से कम

हम आपको धर्मेंद्र के सबसे छोटे दामाद यानी अहाना देओल के पति के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर रहते हैं लेकिन लुक और पर्सनैलिटी के मामले में किसी स्टार से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानिए कौन हैं धर्मेंद्र के छोटे दामाद?
नई दिल्ली:

बीते 24 नवंबर को बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन हो गया. उनके जाने के बाद परिवार और फैंस के बीच शोक का माहौल अब भी बरकरार है. इस बीच धर्मेंद्र के निजी जीवन में लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है और लोग उनसे जुड़े हर किसी के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने लगे हैं. आज हम आपको धर्मेंद्र के सबसे छोटे दामाद यानी अहाना देओल के पति के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर रहते हैं लेकिन लुक और पर्सनैलिटी के मामले में किसी स्टार से कम नहीं हैं.

कौन है वैभव वोहरा?

धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं, जिनमें अहाना देओल सबसे छोटी हैं. अहाना ने साल 2014 में अपने बॉयफ्रेंड वैभव वोहरा से शादी कर ली. वैभव दिल्ली के रहने वाले एक व्यसायी हैं. वे कॉन्टिनेंटल कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. यह कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस, एयर फ्रांस, लुफ्थांसा, एयर कनाडा जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के लिए फ्रेट फॉरवर्डिंग एजेंट के रूप में काम करती है. वैभव ने बाबसन कॉलेज से पढ़ाई की है. वह लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन के क्षेत्र में काम करते हैं, साथ ही इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी एक्टिव हैं.

ऐसे हुई पहली मुलाकात

अहाना के साथ वैभव की पहली मुलाकात बड़ी बहन ईशा देओल की शादी में हुई थी. ईशा और भरत तख्तानी की शादी में अहाना पहली बार वैभव से मिली थी. यहीं दोनों की आंखें चार हुईं और यहीं से दोनों की प्यार की कहानी शुरू हुईं. कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार 2 फरवरी 2014 को मुंबई के आईटीसी मराठा में अहाना और वैभव ने शादी कर ली. इनकी शादी तमिल और पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई थी. एक साल बाद ही दोनों ने अपने बेटे डेरियन वोहरा का स्वागत किया. इसके बाद जुड़वां बेटियां एस्ट्रिया और एडिया वोहरा का जन्म 2020 में हुआ. 

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash News: Ajit Pawar की मौत पर सियासत? | Sucherita Kukreti | Maharashtra News