जानिए अब कैसी दिखती हैं मोहरा फिल्म के गाने 'ना कजरे की धार' वाली एक्ट्रेस पूनम झावर, एक जमाने में खूबसूरती से खूब बटोरा था नाम

बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपनी एक छोटी से झलक से पर्दे पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि इसके बाद उन अभिनेत्रियों को फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूनम झावर, सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपनी एक छोटी से झलक से पर्दे पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि इसके बाद उन अभिनेत्रियों को फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इनमें 90 के दशक की कई अभिनेत्रियां शामिल हैं. इतना ही नहीं 90 के दशक की अभिनेत्रियों का पर्दे से गायब होने के बाद पूरा लुक भी बदल गया है. उन्हीं में से एक अभिनेत्री पूनम झावर हैं. पूनम झावर वहीं एक्ट्रेस हैं जो 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में नजर आई थीं.

फिल्म मोहरा में पूनम झावर का काफी छोटा रोल था. उन्होंने फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल किया था. वह केवल फिल्म के 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में नजर आई थीं. उस वक्त न केवल इस गाने को दर्शकों ने पसंद किया था, बल्कि पूनम झावर की खूबसूरती की भी खूब तारीफ हुई थी. फिल्म मोहरा के बाद दीवाना हूं मैं तेरा, आंच, द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट, ओ माय गॉड और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

आर राजकुमार साल 2013 में आई थी जो पूनम झावर की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद से फिलहाल वह बड़े पर्दे से दूर हैं. मोहरा फिल्म में अपनी खूबसूरती से सुर्खियां बटोरने वाली पूनम झावर का अब लुक पूरी तरह से बदल गया है. उम्र के हिसाब से उनका वजन पहले से थोड़ा बढ़ गया लेकिन खूबसूरती आज भी उनकी पहले जैसी है. पूनम झावर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. पूनम झावर के फैंस उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. 

जिम के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?