इतने करोड़ रुपये लेकर शिव दूत बने हैं अक्षय कुमार तो पंकज त्रिपाठी की भी है करोड़ों में फीस, जानें OMG 2 की स्टारकास्ट की फीस

ओएमजी 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल में दिखाई देंगे और दूसरे लीड रोल के लिए पंकज त्रिपाठी को मोटा अमाउंट देकर साइन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार यामी गौतम का पंकज त्रिपाठी ने ओएमजी 2 के लिए ली इतनी फीस
नई दिल्ली:

अगर आपने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ओेएमजी यानी ओ माय गॉड देखी है तो यकीनन आपको इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार होगा. तो आपको बता दें कि आपका ये लंबा इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ओएमजी 2 रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओएमजी 2 में भी अक्षय कुमार ने ही लीड रोल निभाया है और लोग इस फिल्म का शिद्दत से वेट कर रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार एक बड़े स्टार हैं, उनकी फिल्में अच्छा कमाती है और इस लिहाज से वो अपने रोल के लिए बड़ी रकम चार्ज करते हैं. ओमजी के पहले भाग में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के अवतार में नजर आए थे और उनके भक्त के रूप में परेश रावल थे. अब ओएमजी 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल में दिखाई देंगे और दूसरे लीड रोल के लिए पंकज त्रिपाठी को मोटा अमाउंट देकर साइन किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि अक्षय कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, ओएमजी के किस स्टार ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है.

ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
New Year में बढ़ गए हैं Israel के हमले, Gaza के शरणार्थी शिविरों में भरा बारिश का पानी | NDTV Duniya