बिल्कुल सोनाक्षी सिन्हा की हूबहू दिखती हैं, पाकिस्तान की ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, हर तस्वीर में दिखेगी एक्ट्रेस की झलक

सोनाक्षी सिन्हा की हमशक्ल का नाम अलिश्बा लेघारी है. अलिश्बा लेघारी पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोनाक्षी सिन्हा हमशक्ल अलिश्बा लेघारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ऐसे कई सितारें हैं जिनके हमशक्ल देखने को मिलते हैं. इनमें शाहरुख खान और सलमान खान सहित कई बड़े कलाकार शामिल हैं. सितारों के हमशक्ल को लोग भी काफी पसंद करते हैं. इस बीच अब बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनकी हमशक्ल भारत की नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हैं. सोनाक्षी सिन्हा की हमशक्ल का नाम अलिश्बा लेघारी है. 

अलिश्बा लेघारी पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. अलिश्बा लेघारी की फैन फ्लाइंग भी ज्यादा है. वह अक्सर अपने चाहने वालों से रूबरू होने के लिए अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों को देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं, क्योंकि वह बहुत हद तक अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की तरह दिखती हैं. 

Advertisement

अलिश्बा लेघारी की सोशल मीडिया पोस्ट को सैंकड़ों लोग हाथों हाथ लेते हैं और पसंद करते हैं. खबर बनाने तक अलिश्बा लेघारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10.3 हजार फॉलोअर्स हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि अलिश्बा लेघारी को सलवार सूट पहनने का काफी शौक है. उनकी हर तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा की साफ झलक देखने को मिलती हैं.

Advertisement

वहीं बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो वह इन दिनों अपनी कई फिल्मों तो लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज फॉलन में नजर आने वाली हैं. वह इस वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी. फॉलन में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी. बीते दिनों इस वेब सीरीज से जुड़ा उनका लुक सामने आया था. फॉलन का निर्देशन रीमा काग्ती कर रही हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill