अथिया शेट्टी की रैंप वॉक पर पति KL राहुल ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुनील शेट्टी के बेटी-दामाद के प्यार पर फैंस हार बैठेंगे दिल

लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के रैंप वॉक का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अथिया शेट्टी की रैंप वॉक पर केएल राहुल का रिएक्शन हुआ वायरल
नई दिल्ली:
KL Rahul reaction on wife Athiya Shetty ramp walk: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. जहां दोनों कई बार डिनर डेट पर स्पॉट होते हैं तो वहीं कपल का फोटोशूट चर्चा का कारण बन जाता है. इसी बीच अथिया शेट्टी के लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करने पर केएल राहुल ने भी क्यूट रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पति के रिएक्शन पर अथिया ने भी अपने प्यार का इजहार कर दिया है, जिसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड होने वाले हैं. 

लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के रैंप वॉक का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेटर केएल राहुल ने पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की तारीफ की है और इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट इमोजी शेयर किया है.

इतना ही नहीं पति की इंस्टा स्टोरी को देखकर एक्ट्रेस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिशेयर करते हुए लव यू लिखा है, जो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आने वाला है. 

बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई थी, जिसमें करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. इसके अलावा शादी के बाद अथिया की खास दोस्त आकांक्षा रंजन, अंशुला कपूर, अनुष्का रंजन, कृष्णा श्रॉफ ने शादी की तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. वहीं हाल ही में डिनर डेट पर दोनों को साथ देखा गया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी