केएल राहुल और अथिया शेट्टी बनने वाले हैं माता-पिता, 63 साल की उम्र में नाना बनेंगे सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी एनाउंस की है. अथिया शेट्टी ने खुलासा किया है कि वह अगले साल तक मां बनेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केएल राहुल और अथिया शेट्टी बनने वाले हैं माता-पिता
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. अथिया शेट्टी ने खुलासा किया है कि वह अगले साल मां बनेंगी. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025'. अपनी इस पोस्ट में अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल को भी टैग किया है.

सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस और केएल राहुल के फैंस पोस्ट पर कमेंट पर बधाई दे रहे हैं. इतनी ही नहीं अथिया शेट्टी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उन्हें कमेंट कर बधाई दी है. आपको बता दें कि अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को अपने पिता सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी. शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.

Advertisement

पिछले साल सुनील ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में दामाद केएल राहुल के बारे में बात की थी. जब एक्टर से उनकी बेटी और दामाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद को केएल राहुल के पिता के तौर पर संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मैंने कहा पापा, मैं ससुर का रोल नहीं जानता. मैं उनका फैन था, आज एक रिश्ता है लेकिन मैं राहुल से प्यार करता था. जैसे मैं कई यंग टैलेंट से करता हूं. मैं ऐसा इंसान हूं जो हमेशा टैलेंट की परफॉर्मेंस देखने जाता हूं. यहां तक कि एक एक्टर के रूप में अपने चरम पर भी. मैं यंग खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए वानखेड़े जाऊंगा. जब मैंने राहुल को खेलते देखा तो मुझे लगा कि यह बच्चा अच्छा है और फिर वह मेरे ही शहर का था. वह मैंगलोर से है. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे छोटे शहरों के बच्चों की किसी भी उपलब्धि पर बहुत गर्व होता है. इसलिए मैं उनका फैन था और आज मैं एक पिता हूं. मैं उसे उतना ही जानता हूं जितना वह खुद को उसकी हर हरकत को जानता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में बिल होने से पहले क्या बोला All India Muslim Personal Law Board