इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है 'किसी का भाई किसी की जान', पढ़ें पूरी डिटेल

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan on OTT: किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू देखकर फैंस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की बात कह रहे हैं. इसी के चलते हम आपके लिए सलमान खान स्टारर फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी डिटेल लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan on OTT: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगी किसी का भाई किसी की जान
नई दिल्ली:

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फैंस को ईदी मिल गई है. हालांकि कई फैंस ऐसे हैं, जो फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. इसी के चलते हम लेकर आए हैं आपके लिए सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान के ओटीटी अपडेट की जानकारी. लगभग चार साल बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर लीड रोल में वापसी कर रहे हैं. हालांकि वह कैमियो करते हुए कई फिल्मों में नजर आए हैं, जिसमें शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान का नाम भी शामिल है. वहीं इसी के चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सिनेमाघरों में देखने के बाद ओटीटी पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. इसी बीच खबरें हैं कि मई के आखिर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर फिल्म रिलीज हो जाएगी.   

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, 'महाजाम' के लिए क्या है इंतजाम? | NDTV India