Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 2: क्या वीकेंड पर 50 करोड़ पार होगी 'किसी का भाई किसी की जान'? ईद पर की है इतनी कमाई

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 2: पहले दिन की कमाई के बाद खबरें थीं कि फिल्म 17 या 18 करोड़ की कमाई करेगी. लेकिन दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा देखकर ट्रोलर्स को ही नहीं फैंस को भी झटका लगने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 2: सलमान खान चार साल बाद अपनी लीड रोल वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर लौटे हैं. जहां प्रमोशन में फिल्म की कास्ट ने फैंस का दिल जीता है तो वहीं मल्टी स्टारर होने के नाते फैमिली फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. हालांकि पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई भाईजान स्टारर फिल्म के लिए कुछ खास नहीं थी. लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने डबल कमाई करके लोगों की बोलती बंद कर दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

पहले दिन भले ही वीक डे होने के कारण किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर मनचाही कमाई ना कर पाई हो. लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन की मुकाबले बड़ा खाता खोला है. वहीं उम्मीद है कि वीकेंड पर ही फिल्म 50 करोड़ की कमाई पार कर लेगी. कोई मोई डॉट कॉम की मानें तो, फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24-26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि दो दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने 39.81-41.81 करोड़ की कमाई कर ली है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: बिना लाइफ़ जैकेट सफ़र पर क्यों रवाना किए गए थे लोग? | News Headquarter