'किसी का भाई किसी की जान' ने फ्लॉप होने के बावजूद इस एक्टर की चमका दी किस्मत, कमा लिए इतने करोड़

किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप होने के बाद भी एक एक्टर की किस्मत चमक गई. बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद  सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'किसी का भाई किसी की जान' के इस एक्टर की बदली किस्मत
नई दिल्ली:

पिछले महीने अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके साथ राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, वेंकटेश, विजेंदर सिंह और शहनाज गिल, पलक तिवारी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद  सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हो गई. हालांकि 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप होने के बाद भी एक एक्टर की किस्मत चमक गई. 

इस एक्टर का नाम राघव जुयाल का है. राघव को कथित तौर पर फिल्म 'किसी की भाई किसी की जान' के लिए 1.2 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. इस मामले में एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि राघव को किसी का भाई किसी की जान में उनकी भूमिका के लिए 1.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. यह युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता और डिजिटल दर्शकों के साथ उनकी अविश्वसनीय जुड़ाव के कारण हुआ है. एक डांस-कोरियोग्राफर और अब अभिनेता बन गए, राघव की अपने स्लो मोशन के लिए मशहूर हैं. 

उन्हें स्लो मोशन का राजा कहा जाता है. बात करें फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तो इसमें उन्होंने सलमान खान के छोटे भाई को रोल किया है. आपको बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन 13.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10.17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपये, छठे दिन 4.5 करोड़ रुपये, सातवें दिन 3.5 करोड़ रुपये, आठवें दिन 2.35 करोड़ रुपये, नौंवे दिन 3.3 करोड़ रुपये, दसवें दिन 4.35 करोड़ रुपये, 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपये और 12वें दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 12 दिन में 104.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

Advertisement

'दहाड़' का ट्रेलर लॉन्च: जानिए सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?