आमिर खान से शादी के बाद कहीं....किरण राव ने बताया शादी के फैसले पर घरवालों को था इस बात का डर

किरण राव ने पहली बार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की और आमिर से शादी की खबर पर अपने घरवालों के रिएक्शन के बारे में भी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर से शादी पर किरण के घरवालों का क्या था रिएक्शन
नई दिल्ली:

किरण राव ने हाल में अपनी प्रोफेशनल लाइफ, आमिर से शादी और अपनी पर्सनल ग्रोथ को लेकर खुल कर बात की. इस दौरान उन्होंने आमिर खान से अपनी शादी से जुड़ी इनसाइड डिटेल्स भी शेयर कीं. किरण ने बताया कि कैसे एक साउथ इंडियन मिडिल क्लास लड़की इंडिया के बड़े एक्टर्स में से एक की पत्नी बन गई. जब किरण से पूछा गया कि आमिर से शादी के फैसले पर उनके घरवालों का क्या रिएक्शन था तो किरण ने कहा, ये उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका था. वो सोच में पड़ गए क्योंकि वो जानते थे मैं एक ऐसी इंसान हूं जो बहुत कुछ करना चाहती हूं. उन्हें इस बात का डर था कि कहीं आमिर के सामने में मेरी इमेज और पर्सनैलिटी कहीं ओवरशैडो ना हो जाए.

आमिर का पर्सौना बेशक काफी अलग था और इसकी वजह से कोई भी प्रेशर फील कर सकता लेकिन किरण के लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि आमिर ने किरण को उसी तरह एक्सेप्ट किया. 

किरण ने बताया आमिर में क्या है सबसे खास ?

किरण ने कहा, आमिर ने कभी भी मुझसे वैसा इंसान बनने की उम्मीद नहीं की जो मैं नहीं हूं. ये उनके बारे में सबसे खास चीज है. बता दें कि तलाक के बाद भी किरण के साथ आमिर की काफी कमाल की बॉन्डिंग रही है. वो हर खास मौके पर पूरे परिवार के साथ नजर आती हैं. आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता और उनके बच्चों ईरा और जुनैद के साथ भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ईरा की शादी में भी सभी को साथ इंजॉय करते देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | India Win ICC CT 2025 | Budget Session |Holi Celebrations In Barsana & Nandgaon