बुर्का सिटी की नकल है लापता लेडीज, इस ओटीटी पर 20 मिनट में देख डालिए असली फिल्म

इंटरनेट पर वायरल क्लिप कहानी चोरी होने के दावे की गवाही के तौर पर काम कर रही हैं. बुर्का सिटी की कहानी एक नए जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी की तलाश करता है, क्योंकि उसके साथ उसकी पत्नी की जगह बुर्का पहने कोई दूसरी महिला आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरण राव ने चोरी की लापता लेडीज की कहानी!
नई दिल्ली:

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुना गया था. हालांकि यह फिल्म फाइनल रेस में जगह नहीं बना पाई. क्रिटिक्स की तारीफ पाने वाली इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में थे. इस फिल्म की कहानी पर पहले भी सवाल उठे थे और अब एक बार फिर इस फिल्म के ओरिजनल होने पर सवालिया निशान लग चुका है. इस बार फिर लापता लेडीज पर कहानी चुराने का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि लापता लेडीज अरबी फिल्म बुर्का सिटी की नकल है. इंटरनेट ने किरण के डायरेक्शन और बुर्का सिटी में बहुत सी चीजें एक सी देखीं.

वायरल क्लिप कहानी चोरी होने के दावे की गवाही के तौर पर काम कर रही हैं. बुर्का सिटी की कहानी एक नए जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी की तलाश करता है, क्योंकि उसके साथ उसकी पत्नी की जगह बुर्का पहने कोई दूसरी महिला आ गई. बुर्का सिटी फैब्रिस ब्रैक के डायरेक्शन में बनी 20 मिनट की अरबी कॉमेडी है. उमर मेब्रोक, चाडिया अमजोद, जलाल अल्ताविल और नोमन होस्नी की यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म मिडिल ईस्ट के एक शहर में सेट है, 'जहां महिलाएं बुर्का पहनती हैं, एक नया शादीशुदा जोड़ा बहस में पड़ जाता है. जब सब कुछ सुलझ जाता है, तब युवक को पता चलता है कि वह गलत महिला के साथ घर आ गया है.' बुर्का सिटी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Advertisement

नेटिजन्स के रिएक्शन

चोरी की इस फिल्म पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. एक शख्स ने एक्स पर कमेंट किया, "बॉलीवुड में अब कुछ भी ओरिजनल नहीं रहा. सारी इंस्पिरेश शराब से भरी मूवी-नाइट-पार्टियों से आती है.!" दूसरे ने लिखा, "बॉलीवुड की बनाई कोई भी चीज आर्ट का असली काम नहीं लगती. वे सभी बेशर्मी से कहीं और से कॉपी पेस्ट की गई हैं, बेशर्मी से ओरिजन काम के रूप में पेश की गई हैं." एक एक्स यूजर ने लिखा, "तो आप इसे क्या कहेंगे? इंस्पिरेशन या नकल?"

Advertisement

इससे पहले एक्टर-डायरेक्टर अनंत महादेवन ने दावा किया था कि लापता लेडीज की कहानी उनकी 1999 में रिलीज हुई घूंघट के पट खोल से काफी मिलती-जुलती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: पुरे देश में किन-किन इमारतों पर वक्फ बनाम ASI? देखें NDTV Ground Report