शाहरुख खान की किंग में हुई एक और एक्टर की एंट्री, कर चुका है अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान के साथ काम

अब किंग खान की इस एक्शन फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो रही है. यह एक्टर संजय दत्त, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्में कर चुकी है. इस एक्टर का नाम अरशद वारसी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान की किंग में हुई एक और एक्टर की एंट्री
नई दिल्ली:

पठान, जवान और डंकी के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं.इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है. उनके अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग' में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में देखाई देने वाली है. अब किंग खान की इस एक्शन फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो रही है. यह एक्टर संजय दत्त, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्में कर चुकी है. इस एक्टर का नाम अरशद वारसी है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अरशद वारसी को इस एक्शन से भरी फिल्म में एक अहम किरदार के लिए चुना है. यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है.

पीपी मून की खबर के अनुसार अरशद के किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उनकी मौजूदगी ने फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया है. इस फिल्म में पहले से ही शाहरुख खान, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे शानदार कलाकार हैं. खबर है कि दीपिका पादुकोण भी एक खास रोल में नजर आएंगी, जिसमें वह सुहाना की मां और शाहरुख की पुरानी प्रेमिका का किरदार निभा सकती हैं.

शाहरुख और अरशद एक-दूसरे की तारीफ कई बार कर चुके हैं. दोनों ने 2005 में आई रोमांटिक फिल्म ‘कुछ मीठा हो जाए' में एक साथ काम किया था, जहां शाहरुख ने एक छोटा-सा रोल किया था. ‘किंग' में दोनों पहली बार बतौर को-स्टार साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, खबर है कि फिल्म में जयदीप अहलावत को भी एक महत्वपूर्ण रोल के लिए बात चल रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है.

‘किंग' की कहानी 2000 में आई बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बिच्छू' से कुछ हद तक मिलती-जुलती है, जो फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल' (1994) से प्रेरित थी. इस फिल्म में शाहरुख एक अनुभवी हत्यारे का किरदार निभाएंगे, जो सुहाना के साथ मिलकर एक दुखद घटना के बाद बदला लेने की राह पर चल पड़ता है. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दमदार एक्शन, रोमांस और रोमांचक सीन देखने को मिलेंगे. फिल्म की शूटिंग 18 मई से मुंबई में शुरू होगी, और इसे 2026 के आखिरी महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है.
 

Featured Video Of The Day
Jai Jawan With Bhumi Pednekar: Republic Day पर NDTV की खास पेशकश | 26 January
Topics mentioned in this article