किंग में हुई 5 एक्टर्स की एंट्री, एक तो है ओटीटी का किंग, दूसरा बॉक्स ऑफिस का बादशाह

शाहरुख खान के फैन्स को उनकी स्क्रीन पर वापसी का बेसब्री से इंतजार है. साल 2023 की बात करें तो ये साल शाहरुख खान के लिए बेहद ही शानदार रहा. इस साल शाहरुख खान पठान, जवान, और डंकी जैसी फिल्में रिलीज हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किंग में शाहरुख खान की क्वीन बनने को तैयार दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के फैन्स को उनकी स्क्रीन पर वापसी का बेसब्री से इंतजार है. साल 2023 की बात करें तो ये साल शाहरुख खान के लिए बेहद ही शानदार रहा. इस साल शाहरुख खान पठान, जवान, और डंकी जैसी फिल्में रिलीज हुईं. तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं और तीनों ने ही  बॉक्स ऑफिस पे रूल किया. अब शाहरुख खान एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही एक्शन थ्रिलर किंग के साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी करेंगे. जिसकी कास्ट से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दीपिका बनेंगी किंग की क्वीन?

According to multiple reports, this is the cast of King, Shahrukh Khan's next film
byu/rn3122 inbollywood

इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क जोर-शोर से चल रहा है और मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक जबरदस्त एन्सेम्बल कास्ट को बोर्ड पर लिया है. बताया जा रहा है कि इस कास्ट में अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, अभय वर्मा, अरशद वारसी, और जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर्स शामिल हैं. रेडिट पर आर बॉलीवुड नाम के हैंडल ने दावा किया है कि अब इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. उन्हें फिल्म के एक रोल के लिए फाइनलाइज कर लिया गया है. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग 18 मई से शुरू हो जाएगी. पहले इस फिल्म के लिए दीपिका की डेट्स नहीं मिल पा रही थीं. जबकि शाहरुख खान शुरू से ही दीपिका पादुकोण के नाम में इंटरेस्ट बताए जा रहे थे. 


असल में शुरू में डेट्स मैच नहीं हो रही थीं क्योंकि दीपिका अपने न्यूबॉर्न किड के साथ टाइम बिता रही थीं. और साथ ही साथ जिम भी जा रही थीं ताकि वापस अपने पुराने परफेक्ट शेप में आ सकें. लेकिन ‘किंग' की शेड्यूलिंग में जो डिले आया, उसके चलते टाइमलाइन मैच हो गईं और अब दीपिका ही फिल्म का हिस्सा होंगी, ये तय माना जा रहा है. 

Advertisement

इन एक्ट्रेस के नाम पर भी हुई थी चर्चा

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि शेड्यूलिंग कन्फ्लिक्ट्स की वजह से शाहरुख खान ने दो और एक्ट्रेसेज पर भी ध्यान दिया था. ये एक्ट्रेसेस थीं करीना कपूर खान और कैटरीना कैफ. थोट ये था कि दीपिका की डेट्स फिट न हो पाएं तो वो रोल किसी और को दिया जा सके.

Advertisement


बताया जा रहा है कि सारी डिस्कशन और शूटिंग टाइमलाइन सेट करने के बाद, सब कुछ एकदम अलाइन्ड हो गया है. और, दीपिका पादुकोण अब ऑफिशियली फिल्म का हिस्सा हैं. वो अपनी शूटिंग 2025 की सेकंड हाफ में करेंगी. ये रोल सिर्फ एक छोटा सा कैमियो नहीं है, जैसा पहले रिपोर्ट किया गया था. ये एक फुल-लेंथ रोल है, और इस किरदार को लेकर काफी थॉटफुल अप्रोच रखी गई है.

Advertisement


फिल्म से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद और उनकी राइटिंग टीम ने दीपिका के लिए एक ऐसा परफेक्ट रोल लिखा है जो ना सिर्फ उनके कैरेक्टर को स्ट्रॉन्ग बनाता है. बल्कि शाहरुख खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी पूरी तरह से जस्टिफाई करता है. ये पेयरिंग हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है और इस बार फिर से वही मैजिक दोहराने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस ने सोशल मीडिया से अपनी गायब वाली पोस्ट हटा ली | News Headquarter