Kill Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी की आंधी में पहले ही दिन ढरे हुई किल, इतने रुपये में सिमटी जबरदस्त एक्शन फिल्म

Kill Box Office Collection Day 1: इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. किल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कल्कि 2898 एडी की साफ मार नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kill Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी की आंधी में पहले ही दिन ढरे हुई किल
नई दिल्ली:

Kill Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी के बाद अब इस हफ्ते फिल्म किल ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म से एक्टर लक्ष्य ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. बीते दिनों किल का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें लक्ष्य के शानदार एक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया था. फिल्म किल की समीक्षकों और दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. अब इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. किल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कल्कि 2898 एडी की साफ मार नजर आ रही है. 

किल ने अपने पहले दिन बेहद खराब प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 50-60 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. पूरे आंकड़े आने अभी बाकि हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किल का बजट 10-20 लाख रुपये है, जो कि यह फिल्म आसानी से निकल भी सकती है. लेकिन यह सब इस बार के वीकेंड पर निर्भर करता है, क्योंकि कल्कि 2898 एडी वीक डेज पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही. अगर प्रभास और अमिताभ बच्चन की यह फिल्म इस वीकेंड कमाए करती है तो इसका असर किल पर देखने को मिल सकता है.

आपको बता दें कि निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित किल का निर्माण किया है करण जौहर और अपनी डाक्यूमेंट्री एलिफैंट व्हिस्परर्स के लिए ऑस्कर जीतने वाली निर्माता गुनीत मोंगा ने. इस फिल्म में लक्ष्य , राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया  और तान्या मानिकतला जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. गौरतलब है कि किल में 20 या 25 मिनट के बाद एक्शन शुरू हो जाता है. ऐसा क्रूर एक्शन किसी फिल्म में नहीं देखा गया है. सबसे बड़ी बात यह की फिल्म में एक घंटे और बीस मिनट से ज्यादा का एक्शन है पर यह आपकी पलकें नहीं झपकाने देता. इसके अलावा जिस तरह से एक्शन को कोरियोग्राफ किया गया है फिर चाहे वो हाथ की लड़ाई हो, दरांती, चाकू, गंडासा या फिर लाइटर , एक्शन डायरेक्टर से यांग हो और परवेज शेख ने बड़ी खूबी और नयेपन के साथ इनका इस्तेमाल किया है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News