अयोध्या जाना चाहते हैं इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल, 'राम सिया राम' गाकर जताई इच्छा, तो लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़े लोग पहुंचने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स के साथ बड़े नेता भी आने वाले हैं. ऐसे में किली भी चाहते हैं कि वो अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अयोध्या रामलला की जन्म भूमि में जाकर दर्शन करना चाहते हैं किली पॉल
नई दिल्ली:

इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर वायरल हो गए हैं. वो  सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसमें कभी तो वो बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आते हैं तो कभी बॉलीवुड डायलॉग्स बोलते दिखाई देते हैं. इस बार किली ने राम सिया राम भजन गाते हुए वीडियो शेयर किया है. साथ ही अयोध्या जाने की इच्छा भी जाहिर की है. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. जिसकी देशभर में धूम है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़े लोग पहुंचने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स के साथ बड़े नेता भी आने वाले हैं. ऐसे में किली भी चाहते हैं कि वो अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन करें.


किली पॉल ने गाया भजन
वीडियो में किली पॉल कहते हैं- राम सिया राम, सिया राम जय जय राम. उसके बाद वो अयोध्या आने की इच्छा जाहिर करते हैं. किली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'अगर आप लोग जान पाते हैं कि मेरा अयोध्या जाने का कितना मन है. कोई मुझे आमंत्रित करे, मुझे आशीर्वाद चाहिए. जयश्रीराम' जिस अंदाज में केले पॉल ने भगवान राम का भजन गया है और अयोध्या जाने की इच्छा जता रहे हैं उसे अंदाजा लगाया जा सकता है देश ही नहीं बल्कि दुनिया अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में कितना उत्साह है. 

फैंस ने किए कमेंट
किली के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- प्रेम से बोलो जय श्रीराम. वहीं दूसरे ने लिखा- भाई आप अयोध्या के लिए आमंत्रित हो. एक ने लिखा- किली पॉल. कभी भारत आओ घूमने जय श्रीराम. किली का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि किली इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनका हर वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो जाता है. इंस्टाग्राम पर किली को 6.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी वीडियो को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है.  वह भोजपुरी में भी वीडियो बनाते हैं. वीडियो में कई बार किली के साथ उनकी बहन भी नजर आती हैं. किली तंजानिया के रहने वाले हैं और उन्हें इंडिया से बहुत प्यार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanpur नगर निगम की महापौर का ये बयान बार-बार क्यों सुना जा रहा है | BJP VS SP