Video: हिंदी के बाद अब पंजाबी गाने पर तंजानिया के 'किली पॉल' ने दिखाया टैलेंट, इस गाने पर किया शानदार डांस

Kili Paul Video: किली पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनके वीडियो को खूब पसंद करते रहते हैं. किली पॉल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kili Paul Video: किली पॉल ने दिखाया टैलेंट
नई दिल्ली:

तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल अपनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर बॉलीवुड के हिंदी गानों पर अपनी वीडियो बनाते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार किली पॉल अपने पंजाबी वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पंजाबी गाने पर शानदार डांस वीडियो है. किली पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनके वीडियो को खूब पसंद करते रहते हैं. किली पॉल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

उनका यह वीडियो सुपरहिट पंजाबी गाने 'इदा नी चलदे प्यार सोड़िये' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. डांस के साथ वीडियो में लिप्सिंग भी कर रहे हैं. वीडियो में किली पॉल का शानदार डांस देखते ही बन रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे ट्रांजेशन को रेट करें.' सोशल मीडिया पर किली पॉल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिनों किली पॉल इंडिया दौरे को लेकर चर्चा में थे. इस दौरान उन्होंने मेहमान के तौर पर टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. तंजानिया के रहने वाले किली पॉल को बचपन से ही बॉलीवुड गाने और उन पर डांस करना बहुत पसंद था और इसी को उन्होंने अपना पेशा भी बनाया. पहले इंस्टाग्राम पर उन्होंने ऐसे ही शौकिया वीडियो बनाकर शेयर किए और अब इन्हीं वीडियोज के चलते उनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. वह अपनी बहन के साथ शेरशाह फिल्म का गाना राता लंबिया, श्रीवल्ली, सामी और कई गानों पर रील्स बना चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू