सलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. किक का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. कुछ वक्त पहले सलमान खान ने किक 2 की घोषणा की थी, जिसके बाद से भाईजान के फैंस सहित फिल्म के दर्शक किक 2 का इंतजार कर रहे हैं. अब सलमान खान की इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. किक 2 को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्टर नहीं करने वाले हैं. इस बार भाईजान की फिल्म के प्रोड्यूसर ने साउथ की डायरेक्टर भरोसा जताया है.
इतना ही नहीं किक 2 कब रिलीज होगी इसको लेकर भी खबर सामने आ गई है. अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार किक 2 में बतौर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि वह इस पूरे प्रोजेक्टर पर अपनी नजर रखेंगे. वहीं किक 2 का निर्देशन अब साउथ की दिग्गज डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस करेंगे. एआर मुरुगादॉस गजनी, कैथी और सरकार जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. खबरों की मानें तो एआर मुरुगादॉस के बार एक कहानी है, जिसको साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने सुना.
दोनों को कहानी काफी पसंद आई. ऐसे में अब खबर है कि सलमान खान और किक 2 के मेकर्स आधिकारिक तौर पर इसकी जल्द ही घोषणा कर देंगे. खबरों की मानें तो अगर सब कुछ समय पर रहता है कि सलमान खान की किक 2 ईद 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में भाईजान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हु्ड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.