ये एक्ट्रेस पर्दे पर बनेगी मीना कुमारी, पाकिजा के लुक में तस्वीर आई सामने

हिंदी सिनेमा की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है. लेकिन इस बायोपिक में कौन एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आएगी, इसको लेकर लंबे समय से सस्पेंस भी बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है. लेकिन इस बायोपिक में कौन एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आएगी, इसको लेकर लंबे समय से सस्पेंस भी बना हुआ है. लेकिन अब मीना कुमारी की बायोपिक से पर्दे उठ गया है और कौन एक्ट्रेस उनका रोल करने वाली यह साफ हो गया है. एक्ट्रेस की बायोपिक में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. जब से मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा हुई है, तब से कई अभिनेत्रियां इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की कोशिश में हैं.

इस फिल्म के राइट्स सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर हासिल किए हैं. इस मजबूत समर्थन के साथ फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता है. प्रोजेक्ट के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि फिल्म के निर्माताओं ने मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी से मीना कुमारी का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया है. फिल्म के डायरेक्टर और क्रिएटिव टीम का मानना है कि इस रोल के लिए कियारा बिल्कुल सही हैं, क्योंकि इसमें गहरी भावनाएं और गरिमा की जरूरत है. उन्होंने कियारा को स्क्रिप्ट सुनाई है, और कहा जा रहा है कि कियारा को कहानी बहुत पसंद आई है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी अंतिम सहमति नहीं दी है.

अगर कियारा इस फिल्म के लिए हामी भरती हैं, तो यह उनकी प्रेगनेंसी के बाद पहली फिल्म हो सकती है, जिससे इस प्रोजेक्ट को लेकर और भी उत्साह बढ़ गया है. वॉर 2, टॉक्सिक और अब संभवतः मीना कुमारी की बायोपिक के साथ, कियारा की एक्टिंग का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा, और फैंस के लिए यह खुशी की बात है. एक और रोचक सवाल यह है कि मीना कुमारी के पूर्व पति और मशहूर फिल्ममेकर कमाल अमरोही का किरदार कौन निभाएगा. दोनों लीड किरदारों की केमिस्ट्री उनकी भावनात्मक कहानी को दर्शाने में बहुत अहम होगी.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: रेशम नगरी भागलपुर में इस बार कौन मरेगा बाजी Bhagalpur | Bihar Election 2025