इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर पर आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए लिखी ये बात

Indian Police Force Trailer: रोहित शेट्टी की अमेजन प्राइम वीडियो स्पेशल फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर पर कियारा आडवाणी ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कियारा ने दिया इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

Indian Police Force Trailer: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स अमेजन प्राइम वीडियो स्पेशल फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर आ गया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय का कॉप अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं सेलेब्स इस फिल्म पर रिएक्शन ना दें ऐसा हो नहीं सकता. इसी बीच पति की अपकमिंग फिल्म पर रिएक्शन देते हुए कियारा आडवाणी ने प्यार सा मैसेज इंस्टाग्राम स्टोरी पर ड्रॉप किया है, जिस पर फैंस की नजरें टिक जाएंगी. कियारा आडवाणी ने स्टोरी पर लिखा दिल्ली का लौंडा.

इस मैसेज के अलावा करण जौहर और अन्य सेलेब्स ने भी ट्रेलर पर रिएक्शन दिया है. 

दरअसल, बीते दिन 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो कि एक्शन एक्शन और एक्शन से भरपूर था. वहीं इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का कहना है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी चाहिए. वहीं कमेंट में फायर इमोजी की बहार लग गई है. 

Advertisement

बता दें, रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स के लिए काफी मशहूर हैं. साल 2021 में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी रिलीज हुई थी, जो कि दर्शकों को पसंद आई थी. इसके अलावा रणवीर सिंह की सिम्बा और अजय देवगन की सिंघम भी इसी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. जबकि अब साल 2024 में सिंघम अगेन आने वाली हैं, जिसमें दीपिका पादकुोण और टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं, जो कि देखने लायक होगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष