वही आंखें, वहीं चेहरा कियारा आडवाणी की हमशक्ल को देख लोग हुए कंफ्यूज, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नहीं पहचान पाएंगे, कौन है असली, कौन है नकली

कियारा आडवाणी की इस हमशक्ल को देख कोई भी कन्फ्यूज हो जाएगा, क्योंकि में इस महिला में कियारा के साथ-साथ कई एक्ट्रेस की झलक दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कियारा आडवाणी की हमशक्ल देख लोग कंफ्यूज
नई दिल्ली:

कहते हैं दुनिया में एक शक्ल के सात लोग होते हैं, लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लगता है कि सात नहीं बल्कि 700 हमशक्ल हो सकते हैं. स्टार्स के हमशक्ल की बात करें तो इसमें अजय देवगन ने बाजी मारी हुई है. सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हर लुक के हमशक्ल की भरमार है. अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक हर स्टार का हमशक्ल वायरल हो रहा है. अब तो नई-पुरानी एक्ट्रेस के भी डुप्लीकेट देखने को मिल रहे हैं. अब इस कड़ी में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हमशक्ल सामने आई है. कियारा आडवाणी की इस हमशक्ल को देखने के बाद आपकी आंखें भी धोखा खा जाएंगी.

कियारा या ईशा किसकी हमशक्ल है ये महिला? (Kiara Advani Doppelganger Video)
ड्रीम गर्ल नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कियारा आडवाणी की हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा की हमशक्ल ने व्हाइट सूट पहन हुआ है और 'जब से चाहा तुमको' गाने पर लिप सिंक कर रही हैं. कियारा की हमशक्ल खूबसूरती में कियारा से जरा भी कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो में इस महिला के साथ ईशा देओल और कियारा का फोटो लगा हुआ है और लोगों को यह महिला एक एंगल से ईशा और दूसरे एंगल से कियारा लग रही है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने इस हमशक्ल को कियारा आडवाणी की ही तरह बताया है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.
 

कियारा की हमशक्ल देख लोग कंफ्यूज (Kiara Advani Duplicate Video)
कियारा की हमशक्ल तो देख ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं.  कियारा की इस हमशक्ल महिला के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह तो दोनों की मिक्स है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ये तो नेहा धूपिया भी लग रही है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह आंखों से कियारा और हंसने पर ईशा देओल लग रही है'. चौथा यूजर लिखता है, 'यह तो मुझे हेमा मालिनी भी लग रही हैं'. अब लोग कियारा की इस हमशक्ल को देख ऐसे ही कंफ्यूज हो रहे हैं. इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG