डॉन 3 से अलग हुईं कियारा आडवाणी, नहीं करेंगी रणवीर सिंह की फिल्म

डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा पिछले साल की गई है. अब तक इस फिल्म की पिछली दो फिल्मों में शाहरुख खान नजर आए थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत डाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉन 3 से अलग हुईं कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा पिछले साल की गई है. अब तक इस फिल्म की पिछली दो फिल्मों में शाहरुख खान नजर आए थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता था. लेकिन डॉन 3 में शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह दिखाई देने वाले हैं. वहीं फिल्म में उनकी हीरोइन के तौर पर कियारा आडवाणी का नाम जुड़ा. लेकिन अब खबर है कि डॉन 3 से वह बाहर हो गई हैं. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार कियारा आडवाणी फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 से बाहर हो गई हैं. 

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी को देखते हुए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से बातचीत कर खुद को डॉन 3 से अलग कर लिया है. हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स और ना की एक्ट्रेस की ओर से इस बात की घोषणा की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर की टीम अब डॉन 3 के लिए नई हीरोइन की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

कहा यह भी जा रहा है कि कियारा आडवाणी वॉर 2 और साउथ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग को जरूर पूरा करेंगी. गौरतलब है कि कियारा आडवाणी डॉन 3 की दुनिया में एक्शन का तड़का लगाने वाली थी. लेकिन अब उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते इसके दूरी बना ली है. कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म गेम चेंजर में नजर आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar on PoK: भारत का 'मिशन कश्मीर', जयशंकर ने बताया किस बात का है इंतजार